सीएम तीरथ ने बच्चों के साथ मनाया फूलदेई पर्व

CM Tirath celebrated Phuldei festival with children
अपने आवास पर बच्चों के साथ फूलदेई पर्व मनाते सीएम तीरथ सिंह रावत।

CM Tirath celebrated Phuldei festival with children

देहरादून। CM Tirath celebrated Phuldei festival with children मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भागीरथीपुरम स्थित अपने आवास पर बच्चों के साथ प्रकृति का आभार प्रकट करने वाला पर्व फूलदेई मनाया। उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रकृति के सरंक्षण एवं हमारी संस्कृति का द्योतक है।

प्रकृति के इस लोकपर्व एवं प्राचीन संस्कृति को संजोऐ रखने के लिए सबको प्रयास करने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बसंत ऋतु का यह पर्व सभी प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली लाये।

मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि प्रकृति से जुड़ा फूलदेई का पर्व हमें पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। चैत्र माह के प्रारम्भ होने पर उत्तराखण्ड में यह पर्व बच्चों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

बसंत के आगमन का द्योतक यह पर्व हमारी प्राचीन लोक संस्कृति एवं परंपराओं से जुड़ा है। मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर आए बच्चों को उपहार भेंट किये।

जरा इसे भी पढ़े

उपनल कर्मचारियों का शोषण करने वाले अधिकारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : सेमवाल
शताब्दी एक्सप्रेस कोच में लगी आग, यात्रियों में मची हडकंप
कुम्भ मेले के प्रति देश विदेश के करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी : मुख्यमंत्री तीरथ