मुख्यमंत्री ने किया टिहरी झील महोत्सव का शुभारंभ

CM Trivendra inaugurated Tehri Lake Festival

CM Trivendra inaugurated Tehri Lake Festival

देहरादून। CM Trivendra inaugurated Tehri Lake Festival उत्तराखंड में आज से टिहरी झील महोत्सव शुरू हो गया है। मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुबह 11 बजे किया। उन्होंने मेले में देव डोलियों की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद कोटी कालोनी में साहसिक खेलों की जानकारी ली।

इस दौरान सेना, आईटीबीपी और बीएसएफ के जवान वाटर स्पोर्ट्स में करतब दिखाते रहे। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी इस दौरान मौजूद रहे। इससे पहले टिहरी प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कोटी कालोनी में शुरू होने वाले टिहरी झील महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि झील महोत्सव का उद्देश्य टिहरी को विश्व स्तरीय साहसिक पर्यटन गंतव्य बनाना है। मेले में एडवेंचर गतिविधियों के लिए आईटीबीपी और सेना के जवानों ने पूर्वाभ्यास किया।

मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि मेला स्थल पर पहाड़ी शैली के घर देखने के लिए बाहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। वहीं यूथ हॉस्टल एसोसिएशन नई दिल्ली के सहयोग से देश के विभिन्न राज्यों से 14 सदस्य पर्यटकों का दल सोमवार को मॉडल होमस्टे विलेज तिवाड़ गांव पहुंचा।

यूथ होस्टल के सीनियर ट्रैकिंग ऑफिसर नवीन चंद्र तिवारी ने बताया कि पर्यटकों ने होटल के बजाए गांव के वातावरण में रहना पसंद किया। तिवाड़ गांव के नरेंद्र रावत ने बताया कि होमस्टे में रुकने के लिए पर्यटकों की काफी डिमांड आ रही है।

इस मौके पर डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव, ओबीसी आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, डीसीबी के चेयरमैन सुभाष रमोला, गोविंद रावत आदि मौजूद थे।

जरा इसे भी पढ़े

आम लोगों को भी वैक्सीन लगाने की तैयारी
जसपाल राणा शूटिंग रेंज में प्रतिभागियों ने 700 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घोषणाओं की समीक्षा की