CM Trivendra is take highest loan chief minister
विकासनगर। CM Trivendra is take highest loan chief minister जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अपने कार्यकाल में 16060 करोड रुपए बाजारू कर्ज लेकर पूर्ववर्ती 7 मुख्यमंत्रियों का 16 वर्ष का एक साथ रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है।
जब त्रिवेंद्र ने कार्यकाल संभाला था, उस वक्त 20832.21 करोड़ बाजारू कर्ज था, जिसको बढ़ाकर देश के सर्वश्रेष्ठ सीएम एवं जीरो टोलरेंस के महानायक त्रिवेंद्र ने 33,701.50 करोड़ (31 दिसंबर 2019 तक) कर दिया।

यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि हालात यह है कि आज की तारीख में प्रदेश को लगभग 2800 करोड़ प्रतिवर्ष ब्याज के रूप में चुकाने पड़ रहे हैं, जिसका सीधा-सीधा कारण यह है कि जो राजस्व सरकारी खजाने में जाना चाहिए था, वो इनकी जेबों में जा रहा है।
नेगी ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि त्रिवेंद्र द्वारा लिए गए ऋण से कोई नए निर्माण विकास कार्य नहीं हुए हैं, यह सिर्फ और सिर्फ अयोजनागत मद में खर्च हुए हैं। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार से लिए गए ऋण की अदायगी एवं उसका ब्याज अलग से चुकाना बाकी है।
नेगी ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में, जब प्रदेश कर्ज में डूब गया हो तथा दिवालिया होने की कागार पर हो तो प्रदेशवासियों का क्या होगा, सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।
जरा इसे भी पढ़ें
मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे वन गुर्जर
भाजपा सरकार ने तीन साल में कोई काम नहीं किया
महिला की दिनदहाड़े गला दबाकर हत्या