मुख्यमंत्री ने किया दलित समाज संग भोजन

Dalit community
मुख्यमंत्री ने किया Dalit community संग भोजन

देहरादून। भाजपा समाज में सदभाव की स्थिति पैदा करने के उद्देश्य से शुक्रवार को सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें दलित समाज (Dalit community) के लोगों के संग सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भोजन किया। भाजपा इसे अब पूरे प्रदेश में अभियान के रूप में चलाएगा।

भाजपा ने मोहिनी रोड से समरसता महाअभियान की शुरुआत कर दी है। मोहिनी रोड स्थित राजीव गांधी सामुदायिक भवन में सहभोज का कार्यक्रम हुआ। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, मसूरी विधायक गणेश जोशी, राजपुर विधायक खजानदास, कैंट विधायक हरबंस कपूर और रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने दलितों के साथ नीचे बैठकर खाना खाया। सहभोज में उड़द की दाल, चावल, देशी घी के साथ रोटियां परोसी गई।

इस सहभोज कार्यक्रम से भाजपाइयों ने दलितों को उनके सुख दुख का साथी होने का संदेश दिया। बड़ी संख्या मे आए दलित समाज के लोगों ने खाना खाया। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर को कभी भुला नहीं जा सकता है, जो लोग समाज की तोड़ने का प्रयास कर रहे है, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, सुनील उनियाल गामा, नेहा जोशी, नवीन ठाकुर, श्याम पंत, राजेश रावत आदि मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़ें :


हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें