CMO and PMS inspected PM House
रुद्रपुर। CMO and PMS inspected PM House सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ आरके सिन्हा के साथ पुराने सरकारी अस्पताल में स्थित पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस में कार्यरत कर्मियों को डाक्टर के बैठने वाले कमरे की हालत देख नाराजगी जताते हुए कमरे की हालत ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मियों से पोस्टमार्टम हाउस में रखे फ्रीजर की भी जानकारी ली। कर्मियों ने सीएमओ को बताया कि एक फ्रीजर दो वर्ष से खराब पड़ा है और कई बार इस मामले में अवगत कराया जा चुका है।
इस दौरान सीएमओ ने मेडिकल कॉलेज में ही पोस्टमार्टम हाउस को शिफ्ट कराने को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से बात करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने पोस्टमार्टम हाउस की बिल्डिंग में बाहरी सामान रखे मिलने पर नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि जिस किसी का भी हो, सामान हटाने के लिए कहा। सीएमओ ने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस में अव्यवस्थाएं नहीं होनी चाहिए। नशेडियों का जमावड़ा न लगे। इस मौके पर मैनेजर डॉ अजयवीर सिंह समेत पोस्टमार्टम हाउस में कार्यरत कर्मी सोमपाल, मनीष आदि मौजूद थे।
जरा इसे भी पढ़े
भाजपा का संकल्प पत्र उत्तराखंड का विकास करेगा : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने 17,547 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आना जरूरी : मोदी