दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचे सीएमओ देहरादून डॉ संजय जैन

CMO Dehradun Dr Sanjay Jain
जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी।

देहरादून। CMO Dehradun Dr Sanjay Jain विगत दो दिन से जौनसार बावर क्षेत्र की चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण कर रहे सीएमओ डॉ संजय जैन ने रविवार को भी ब्लॉक चकराता के अंतर्गत चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। वे सबसे पहले चकराता के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी पहुंचे।

उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नरेंद्र राणा द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। डॉ राणा द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र में आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारण अस्पताल में डिजिटल x ray मशीन हेतु यू पी एस की आवश्यकता है। साथ ही शवों को सुरक्षित रखने हेतु डीप फ्रीजर की भी आवश्यकता है। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द ही चिकित्सालय को ये सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी।

उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटाड़ का भी निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों द्वारा विगत काफी समय से यहां चिकित्सक और ए.एन.एम. की तैनाती करने की मांग की जा रही थी। सीएमओ डॉ जैन ने बताया कि महानिदेशालय स्तर पर चिकित्सकों की गतिमान नियुक्ति प्रक्रिया के उपरांत डॉक्टर आवंटित होते ही प्राथमिकता के आधार पर यहां तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त आचार संहिता समाप्त होते ही ए एन एम की तैनाती यहां कर दी जाएगी।

हनोल पहुंचने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में यहां स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सी एच ओ की तैनाती की गई थी, किन्तु सीएचओ का स्थानांतरण होने से यहां पद रिक्त है। डॉ जैन ने बताया कि जनपद को सीएचओ आवंटित होते ही प्राथमिकता के आधार पर यहां तैनाती दी जाएगी। सीएमओ ने क्षेत्र के कोटि कनासर स्वास्थ्य उपकेंद्र का भी निरीक्षण किया।

लापरवाही पर सीएमओ-सीएमएस सहित दो चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई
दून अस्पताल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट व उनकी टीम ने दो जिंदगियों को दिया जीवनदान
स्वास्थ्य मंत्रालय के दो दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर का समापन