क्या आप जानते हैं कि जब आप थ्री पीस सूट कोट पहनते हैं कभी भी तीन या दो बटन में से निचला बटन नहीं लगाते। जी हाँ वाकई यह बहुत पुरानी परंपरा है और कोट के तीन बटनों में से ऊपर वाला कभी-कभी लगाया जा सकता है, बीच वाला हमेशा जबकि नीचे वाला कभी नहीं, जबकि अगर कोट में दो ही बटन हो तो केवल ऊपर वाला ही लगाया जाता है। और यह नियम वेस्ट कोट पर भी लागू होता है।
जरा इसे भी पढ़ें : नाक ही नहीं आंखें भी सुंघने में सहायता करती है
अगर नीचे वाला बटन लगाना नहीं होता तो कोट पर मौजूद क्यों होता है? इस पुरानी परंपरा का कारण बेहद रोमांचक है। तो इसका जवाब एक बहुत मोटा राजा किंग एडवर्ड के दौर में मिलता है। 1901 से 1910 तक ब्रिटेन में शासन करने वाले इस राजा के कारण कोट पहनने का यह फैशन सामने आया था। जब एडवर्ड राजा थे और यात्रा के दौरान सूट पहनते थे तो उनके मोटापे की वजह से वेस्ट कोट का निचला बटन नहीं लग पाता था।
इसी तरह कोट का निचला बटन वह इसलिए नहीं लगाते थे क्योंकि उन्होंने उसे घुड़सवारी के लिए पहने जाने वाली जैकेट का विकल्प बना दिया था। और उनके ही सम्मान में पहले ब्रिटिश कोर्ट और क्रमिक ब्रिटेन और उसके मित्र देशों में कोट के नीचे बटन न लगाने की परंपरा बन गई। इसी तरह वह कभी-कभी कोट का ऊपरी बटन इसलिए लगाते थे ताकि आम लोगों जैसे दिखाई दें जबकि बीच का बटन हमेशा लगाने के कारण कोट की हिफाजत करना था। वैसे आजकल दो बटन वाले कोट अधिक उपयोग किए जाते हैं और उन पर भी यही परंपरा लागू है।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं कुछ लोगों की आंखें नीली क्यों होती हैं?
जरा इसे भी पढ़ें : एक रात, एक युवा और 6 लड़कियां फिर हुआ कुछ ऐसा कि नहीं होगा आपको विश्वास