Cobra snake in House
देहरादून। वन विभाग की टीम ने सांप सहित एक अन्य अजीबोगरीब जानवर पकड़ा है। बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा नाम के इस जानवार की अगर पूछ भी इंसान को लग जाए तो उसके काटे का इलाज भी नही हो सकता। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को 108 की माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की बंजारवाला में एक घर में सांप घुस आया है (Cobra snake in House )।
सूचना मिलते ही वन विभाग के टीम लीडर रवि जोशी बंजारा वाला अरविंद के यहां पहुंचे। उसके बाद एक सांप घर में घुसे होने की सूचना थी सूचना पाकर तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया। जिसमें कि कोबरा सांप को पकड़ लिया।

वहीं दूसरी और मोहबेवाला से एक गिरगिट की तरीके से खतरनाक जानवर को भी पकड़ा गया है। जिसका नाम विश्वकर्मा बताया जाता है और यह कहा जाता है अगर जिसके पूछ भी लग जाए तो उसके काटे का इलाज भी नहीं होता है। यह जानवार बड़े खतरनाक जानवरों की श्रेणी में गिना जाता है।
सांप को पकड़ने वाले टीम लीडर रवि जोशी बताया है कि अब तक हजार 12.00 सौ के आसपास सांप पकड़ लिए गए है। सांप पकड़ने वाली टीम में नितिन क्षेत्री ,संदीप गुरूंग आदि शामिल थे।