Col ajay Kothiyal direct challenge to Harish Rawat
दिल्ली आइए आपको दिखाएंगे कैसा होता है स्कूलों के विकास का मॉडल
देहरादून। Col ajay Kothiyal direct challenge to Harish Rawat आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने एक बयान जारी कर हरीश रावत द्वारा दिल्ली स्कूल की बदहाली पर सवाल उठाने पर उनको चुनौती देते हुए कहा,आप दिल्ली चलिए हम आपको दिखाएंगे दिल्ली के सरकारी मॉडल स्कूल कैसे होते है ।
उन्होंने कहा हरीश रावत काशीपुर में आप की रैली में उमड़ी भीड़ और लगातार आप के बढ़ते जनाधार से बौखलाहट में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा दिल्ली के स्कूलों के मॉडल को पूरा देश जानता है। जहां से सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे नीट,इंजीनियरिंग जैसे परीक्षाओं में निकल रहे।
.@harishrawatcmuk जी बहाने नहीं उत्तराखंड को आगे बढ़ाने की नीयत दिखाइये।
उत्तराखंड और दिल्ली का बजट लगभग बराबर है।
उत्तराखंड का बजट करीब 57,400 Crore है और जन संख्या 1.15 crore यानी हर व्यक्ति पर खर्च करने के लिए उत्तराखंड सरकार के पास 50,000 रुपये है। (1/6) https://t.co/F4zUdl44yX— Col Ajay Kothiyal, KC, SC, VSM (R.) (@ColAjayKothiyal) December 15, 2021
स्कूलों के बेहतर मॉडल और शानदार शिक्षा व्यवस्था के चलते लोग प्राइवेट स्कूलों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में डाल रहे लेकिन हरीश रावत जिस तरह की बात दिल्ली के स्कूलों को लेकर कर रहे ये उनकी बौखलाहट को दिखाता है।
उन्होंने हरीश रावत को चुनौती देते हुए कहा,आप भी आइए दिल्ली,हम आपको दिखाएंगे कैसे सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे डॉक्टर ,इंजीनियर की परीक्षाओं में निकल रहे। कैसे सरकारी स्कूल का पूरा सिस्टम बदल गया।
दिल्ली का अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से निकाल कर सरकारी स्कूल में डाल रहा। कैसे सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही। उन्होंने कहा,दिल्ली ज्यादा दूर नहीं चलिए हम आपको अपना दिल्ली का स्कूलों का विकास मॉडल दिखाते हैं जिसका लोहा पूरा देश मान चुका है।
आप की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस और बीजेपी दोनों घबरा चुकी है : Col Ajay Kothiyal
उन्होंने कहा,क्या उत्तराखंड में ऐसे स्कूल नहीं होने चाहिए जहां से बच्चे आईआईटी में निकले,जहां से बच्चे नीट में निकले,जहां से बच्चे इंजीनियर बने,जहां प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा अभिभावकों को सरकारी स्कूलों पर भरोसा हो। जहां 12 वी तक की पढ़ाई मुफ्त हो,किताबे फ्री में मिलती हो।
कोचिंग की व्यवस्था फ्री हो। जहां स्कूलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर शानदार हो। क्या ऐसे स्कूल उत्तराखंड में नहीं आने चाहिए। उन्होंने कहा आप की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस और बीजेपी दोनों घबरा चुकी है और शिक्षा ,स्वास्थ्य जैसे मूलभूत मुद्दों पर काम करने के बजाय वो इसपर राजनीति कर रहे हैं।
जबकि उत्तराखंड की इस दशा के लिए ये दोनों पार्टियां ही पिछले 21 सालों से जिम्मेदार हैं। उन्होंने हरीश रावत को चौलेंज देते हुए कहा, आप चलिए दिल्ली,बीजेपी वालों को भी साथ ले जाते हैं और आपको दिल्ली में दिखाते हैं कैसे उत्तराखंड के बच्चों का भविष्य बेहतर बन सकता अगर उत्तराखंड में भी ऐसे स्कूल बनेंगे तो,उन्होंने कहा इसके साथ आपको वहां के अस्पताल,मोहल्ला क्लिनिक भी दिखाएंगे,स्वास्थ्य की व्यवस्था दिखाएंगे।
उन्होंने हरीश रावत के साथ बीजेपी को भी नसीहत देते हुए कहा,आप एक बार दिल्ली की स्वास्थ और शिक्षा का मॉडल देखिए फिर बताइए क्या उत्तराखंड की जनता,उत्तराखंड के युवाओं को ऐसी व्यवस्था और शिक्षा नहीं मिलनी चाहिए क्या।
जरा इसे भी पढ़े
मंत्री धन सिंह रावत का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, मंत्री बाल-बाल बचे
सीएम धामी ने वाराणसी में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रतिभाग किया
निर्वाचन पास वाले पत्रकारों की अलग मतदान व्यवस्था की जाए : विक्रम श्रीवास्तव