Col Kothiyal get job of security guard
कर्नल कोठियाल की सर्जिकल स्ट्राइक से हुआ सरकार के खेल का पर्दाफाश
रोजगार के नाम पर हो रही अवैध वसूली
48 घंटे में ब्लैकलिस्ट करे सरकार ए स्क्वायर कंपनी,नहीं तो आप करेगी राज्य व्यापी आंदोलन
कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर
देहरादून। Col Kothiyal get job of security guard आप के वरिष्ट नेता और सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल आज युवा बेरोजगारों के साथ उत्तराखंड सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का खुलासा किया। उन्होंने बेरोजगार युवाओं के साथ, बीजेपी सरकार के सानिध्य में चल रहे आउटसोर्स कंपनी के भ्रष्टाचार और अवैध वसूली पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
इस दौरान उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार जनविरोधी सरकार है जो भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबी हुई है। ये सरकार लोगों के साथ छलावा करते हुए अब रोजगार देने के नाम पर पैसे की उगाही करवा रही है। उन्होंने सरकारी विभागों में रजिस्टर्ड ऐसी आउटसोर्स कंपनियों पर कई गंभीर आरोप लगाए।
बेरोजगारों के साथ नौकरी के नाम पर BJP की कमीशन खोरी!
Private Co. को 25000 देने पर सभी को मिल रही फ़र्ज़ी सरकारी नौकरी@ColAjayKothiyal ने महिला एवं बाल विकास विभाग में A Square Co. के जरिये नौकरी के लिए किया Apply,
तो उन्हें भी मिली "चौकीदार" की नौकरी!#भाजपा_का_रोजगार_घोटाला pic.twitter.com/wxui6d6JiD
— AAP (@AamAadmiParty) September 7, 2021
उन्होंने कहा कि उन्हें भी बाल विकास कल्याण विभाग में भूतपूर्व सैनिक कोटे से चौकीदार की नौकरी के लिए 25000 हजार रुपये की मांग की गई, जो कि उनके द्वारा दिए गए अकाउंट में जमा कराई गई और उसके बाद उनकी बिना जांच पडताल किए ही आउटसोर्स कंपनी ने उन्हें सेक्यूरिटी गार्ड की नौकरी देते हुए चंपावत में उन्हें पोस्टिंग भी दे दी।
उन्होंने कहा कि क्या ऐसे में प्रदेश के युवाओं का भला होगा, जहां सिर्फ पैसे की पूछ है। उन्होंने अपर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग वी के मिश्रा से मुलाकात कर पूरा प्रकरण समझाते हुए उन्हें मिठाई खिलाई और कहा कि आपके विभाग द्वारा चयनित आउटसोर्स कंपनी ने मेरी बिना जांच पडताल किए और पैसे लेकर मुझे सेक्यूरिटी गार्ड की नौकरी दी है ,जिस पर अपर सचिव कुछ भी बोलने से बचते रहे,और उन्होंने कर्नल कोठियाल और मीडिया से कहा कि वो नए आए हैं उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है,लेकिन मामले की जांच पड़ताल करवाई जाएगी।
आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा अवैध वसूली का खेल चल रहा
कर्नल कोठियाल ने आगे कहा कि अधिकारी उन्हें बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर नए अधिकारी के संज्ञान में ये मामला नहीं है ,तो किसी ना किसी अधिकारी को तो इस पूरे खेल की जानकारी होगी ,जिसकी शह पर इतना बडा आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा अवैध वसूली का खेल चल रहा है।
उन्होंने कहा इसमें सरकार की मिलीभगत है जिनकी वजह से ऐसी बाहर की कंपनियों को टेंडर आंवटित कर दिए जाते हैं जो यहां के बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर उनसे अवैध वूसली का खेल खेलने का काम कर रही है और बीजेपी सरकार चुप है इससे ये साबित होता है सरकार के सानिध्य में ऐसी बाहरी आउटसोर्स कंपनियां यहां के युवाओं के साथ धोखा कर रही है ।
उन्होंने कहा बीजेपी का चरित्र सिर्फ भ्रष्टाचार करना और करवाना है और ये कोई पहला विभाग नहीं ,ऐसे अन्य कई विभाग हैं जहां आउटसोर्सिंग के नाम पर बेरोजगारों से पैसा तो वसूला ही जाता है लेकिन उन्हें पैसा लेने के बाद भी स्थाई नौकरी नहीं दी जाती और अकसर उन्हें वो वेतन भी नहीं मिलता, जो उनके कॉल लेटर में अंकित किया गया हो।
कर्नल कोठियाल ने आगे कहा कि, आखिर सरकार इस मामले पर क्यों चुप है क्योंकि पहले भी ऐसे मामले उजागर हो चुके हैं। लेकिन तब भी जांच नहीं हुई। क्या मुख्यमंत्री या फिर मंत्री जी के इशारे पर ये खेल हो रहा है। बीते 4 सालों में बीजेपी ये बताए कि उसने कितने बेरोजगारों को नौकरी दी है,सिर्फ 2 प्रतिशत ऐसे पंजीकृत बेरोजगार हैं जिन्हें चार सालों में सरकार नौकरी दे पाई,क्या ये है इनकी चार साल की उपलब्धि।
बीजेपी के राज में ये अंधेरगर्दी हो रही
उन्होंने कहा कि जिस कंपनी ने उन्हें नौकरी दी है वो कंपनी लखनऊ की है और सेक्यूरिटी गार्ड बनने के लिए उनसे निर्मला सिंह सेवा समिति के अकांउट में 25 हजार डालने को कहा गया था ,लेकिन ये एनजीओ और ए स्क्वायर कंपनी दोनों का मालिक एक ही व्यक्ति अजय प्रताप सिंह है। इतना बडा खेल प्रदेश में सरकार की नाक के नीचे हो रहा है और इसे रोकने वाला कोई नहीं है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में ये अंधेरगर्दी हो रही है कि, मीडिया में मामला उजागर होने के बाद भी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है, जिससे ये स्पष्ट होता है कि इस खेल में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक की मिलीभगत नजर आती है।
कर्नल कोठियाल ने कहा कि वो जनता के लिए चौकीदार की भूमिका निभाने में जरा भी संकोच नहीं करेंगे, उनके पास लाईसेंसी बंदूक भी है जिसे वो अपनी ड्यूटी में सुरक्षा के लिए साथ रखेंगे ,और वो प्रदेश के सभी युवाओं को ये आश्वासन देते हैं कि, आपका कर्नल सदैव आपके हितों के लिए आगे खडा रहते हुए आपके हक के लिए चौकीदार बनेगा।
इसके बाद कर्नल कोठियाल ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि, हम सरकार को 48 घंटे का समय देते हैं ,अगर सरकार इन 48 घंटों में इस कंपनी को ब्लैकलिस्ट नहीं करती है तो आप पार्टी प्रदेश के तमाम युवाओं के हक के लिए सडक पर उतर कर बडा जनांदोलन करेगी ।आप पार्टी प्रदेश में किसी भी हाल में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं करेगी और अब प्रदेश को किसी भी कीमत पर लुटने नहीं दिया जाएगा।
जरा इसे भी पढ़े
कांग्रेस के महानगर महासचिव अब्दुल रहमान समेत 22 कांग्रेसी आप में शामिल
भाजपा ही किसानों की सच्ची हितैषी : कौशिक
उत्तराखंड पर्यटन का विकास कर राज्य की अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार