दो किलो चरस के साथ कालेज का छात्र गिरफ्तार

College student arrested with two kilos of charas
गिरफ्तार किया गया आरोपी।

College student arrested with two kilos of charas

अपनी शादी का खर्च उठाने के लिए कर रहा था नशे की तस्करी

देहरादून। College student arrested with two kilos of charas थाना रायपुर पुलिस ने 2 किलो चरस के साथ काॅलेज में पढ़ने वाले छात्र को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी में गिरफ्तार छात्र ने पुलिस को बताया कि उसकी सगाई हो गई है।

शादी का खर्च पूरा करने के लिए वह चरस की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने नशा तस्करी के आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने नशा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही आॅल्टो कार भी सीज की।  

एसएसपी दिलीप सिंह कुवर ने जानकारी देते हुए बताया की रायपुर थाना पुलिस ने 2 किलो चरस के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत 10 लाख बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बड़े तस्कर जनपद चमोली के जोशीमठ, उर्गम क्षेत्र से चरस की भारी मात्रा लाकर काँवड मेले में सप्लाई करने वाले है, जिन्होंने आपस में ड्रग पैडलरों से बातचीत करने के लिये व्हाटसप कॉल का प्रयोग किया जाता है, ताकि पुलिस उनकी कॉल डिटेल्स ट्रेस न कर सके।

प्राप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रायपुर ने अपना मुखबिर एंव सूचना तन्त्र मजबूत करते हुए नशा करने वालों व नशा बेचने वालों पर सतर्क दृष्टी रखने के लिए स्वयं के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने जानकारी एकत्रित कर चरस तस्करों की सप्लाई के ठिकानों का पता किया ।

गठित पुलिस टीम की अथक मेहनत से रात्री में नशा तस्कर बलदेव सिंह पवार पुत्र अभय सिंह पवार निवासी भेंटा उर्गम तहसील व थाना जोशीमठ जिला चमोली को 2 किलोग्राम चरस के साथ रिंग रोड़ रायपुर से गिरफ्तार किया गया।

जरा इसे भी पढ़े


बदमाशों ने एटीएम मशीन काटकर निकाले 15 लाख रुपये
पांच करोड़ का गबन करने वाला 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार
चोरी के दस दुपहिया वाहनों के साथ दो शातिर गिरफ्तार