Rajpal Yadav ने अपने कॉमेडी सीन से दर्शकों का दिल जीता
कॉमेडी बादशाह राजपाल यादव ने कई फिल्मों में सभी दर्शकों को खूब हंसाया है। चाहे वह “हंगामा ” हो या “ढोल”। कई फिल्मों में राजपाल यादव ने अपने कॉमेडी सीन से दर्शकों का दिल जीत लिया है। बहुत समय से राजपाल यादव बॉलीवुड की खबरों से दूर रहे हैं लेकिन अब अपनी एक नई फिल्म के साथ राजपाल यादव 23 मार्च को फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं ।
जरा इसे भी पढ़ें : कुछ सेकेंड की वीडियो ने इस लड़की को रातों रात बनाया स्टार देखिए Video
इस फिल्म का टाइटल है “शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड” टाइटल से ही जाहिर है कि यह कॉमेडी फिल्म है इसके निर्देशक गुरप्रीत सोन्ध हैं । इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म राजपाल यादव का किरदार एक ऐसे कॉमेडियन का है जो मोबाइल सेल्फी को लेकर इतना क्रेजी है कि वह बार-बार सेल्फी ही लेता रहता है । फिल्म में राजपाल यादव के साथ मुख्य भूमिकाओं में राधा भट्ट ,राहुल बग्गा, मुस्ताक खान, दिलबाग सिंह और अन्य है ।
जरा इसे भी पढ़ें : आइटम सॉन्ग “एक दो तीन” में माधुरी की जगह लेंगी जैक्लीन Ek Do Teen song
Rajpal Yadav को लोगों ने छोटा पैकेट बड़ा धमाका का नाम दिया
आदित्य पुष्करणा इसके संगीतकार हैं। सोनू निगम ,दिलेर मेहंदी ,मोनी सिंह ने इस फिल्म में अपना संगीत और अपनी आवाज दी है । राजपाल यादव पिछले साल डेविड धवन की फिल्म “जुड़वा-2” में भी वरुण धवन के साथ नजर आए थे । उसमें भी राजपाल यादव ने लोगों को बहुत हंसाया था। राजपाल यादव है ही इतने काबिल कॉमेडियन जिनको लोगों ने छोटा पैकेट बड़ा धमाका का नाम दिया है । चलिए देखते हैं हमारे राजपाल यादव जी कैसे दर्शकों को गुदगुदाते हैं और खुलकर हंसाते हैं।