इस मुस्लिम नेता ने योगी सरकार के तारीफों के पुल बांधे, कहा धर्म नही संविधान से चलता है देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शादी पंजीकरण अनिवार्य किए जाने के बाद लोगों को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गुरुवार को राज्य के वक्फ और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री मोहसिन रजा अपनी पत्नी फौजिया के साथ जिलाधिकारी दफ्तर पहुँचे। उन्होंने मजिस्ट्रेट के सामने 17 साल पहले हो चुके अपने निकाह के पंजीकरण के लिए आवेदन किया। बेगम के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे मंत्री के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। माँ जाहिदा बेगम और ससुर जमाल हामिद ने गवाही में हस्ताक्षर किए।
Mohshin raja
इस अवसर पर मोहसिन ने कहा कि देश संविधान से चलता है धर्म से नहीं। तमाम धर्मों के लोगों को शादी का पंजीकरण कराना चाहिए। मोहसिन रजा और उनकी पत्नी के शादी पंजीकरण आवेदन प्रक्रिया को मजिस्ट्रेट आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने पूरा करवाया। आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने में परिवार के सदस्यों ने सभी लोगों का मुंह मीठा कराकर खुशी जाहिर की। मोहसिन ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को आगे आना चाहिए। सबको शादी का पंजीकरण कराना चाहिए। निकाहनामे के बाद भी निकाह पंजीकरण का आवेदन करें, ताकि वे कानूनी तौर पर वैध रहे और कोई बाधा न आये।

उन्होंने योगी सरकार की पीठ थपतफाते हुए कहा कि राज्य की योगी सरकार ने समाज के हित में निकाह और शादी के पंजीकरण का आदेश दिया। हमारे निकाह को 17 साल हो गए, फिर भी हमने आज अपने निकाह के पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। इससे सभी लोगों को एक अच्छा संदेश जाएगा, विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय को अच्छा संदेश जाएगा।