नई दिल्ली । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी शैली की आलोचना करते हुए कहा है कि विराट का दिमाग इस समय काम नहीं कर रहा है। वह अपने खेल पर एकाग्रता नहीं रख पा रहे हैं। दो नजदीकी क्षेत्ररक्षकों के कारण वह ज्यादा परेशानी में दिखाई दे रहे हैं। उनके आसपास दो नजदीकी क्षेत्ररक्षकों के कारण वह नकारात्मक क्रिकेट खेल रहे हैं और इसका असर टीम पर पड़ रहा है।
विराट बेंगुलरु टेस्ट के पहले दिन शनिवार को आस्ट्रेलियाई आफ स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर शाॅट नहीं खेल पाए और वह 12 रन पर पगबाधा आउट करार दिए गए। कोहली वर्तमान में खराब फार्म से जूझ रहे हैं। वह पिछले तीन पारियों में मात्र 25 रन ही बना सके हैं। पूर्व क्रिकेटर ने कहा, विराट यह सोच रहे है कि अगर बल्ले ने गेंद को छुआ तो कैच कर लिए जाएंगे, जबकि बल्लेबाज को इस सोच के साथ मैदान पर नहीं उतरना चाहिए। उनकी नकारात्मक सोच का टीम पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। भारतीय कप्तान कोहली ने पहले मैच के बाद कहा था कि उनकी टीम को अब ज्यादा मेहनत करना होगा। लेकिन खुद इसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं।