महिला कांग्रेस ने लगाया केन्द्र सरकार पर सांसद बृजभूषण को बचाने का आरोप

Congress accused the central government of saving the MP
महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला।

Congress accused the central government of saving the MP

देहरादून। Congress accused the central government of saving the MPउत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने पहलवानों के यौन शोषण मामले में केंद्र सरकार पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का आरोप लगाया है। गुरुवार को ज्योति रौतेला ने कहा कि सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए उत्पीड़न के आरोप के बाद भी केंद्र सरकार उन्हें बचाने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महिला पहलवानों की मांग सुनने को सरकार तैयार नहीं है। यदि पांच दिन के भीतर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो महिला कांग्रेस प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी। उन्होंने साफ कहा कि जल्दी कार्रवाई नहीं की गई तो महिला कांग्रेस मोर्चा खोलेगी।

गुरुवार को कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान ज्योति रौतेला ने कहा कि महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए आज देशभर में महिला कांग्रेस पत्रकार वार्ता कर रही है। महिला पहलवानों की ओर से बृजभूषण शरण पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोप के बाद भी केंद्र सरकार मौन है। जो बेटियां देश के लिए मेडल जीतकर ला रही हैं उन्हीं का उत्पीड़न होने पर सरकार बचाने का कार्य कर रही है।

ज्योति रौतेला ने आगे कहा कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के शांतिपूर्ण धरना के बाद उन पर किस आधार में एफआईआर दर्ज की गई सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। महिला उत्थान के लिए बड़ी-बड़ी बात करने वाली केंद्र सरकार इस मामले में चुप है इसका यही संदेश जा रहा है कि सरकार बृजभूषण शरण से डर रही है।

उन्हे बचाकर न्याय की मांग कर रही महिला पहलवानों पर मामले दर्ज कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिला पहलवानों के समर्थन में एकजुटता के साथ खड़ी है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मनोरमा शर्मा व नजमा खान, महानगर अध्यक्ष उर्मिला थापा, जिलाध्यक्ष पछवादून पूनम सिंह आदि रहे।