कांग्रेस के शिविर में प्रदेश सरकार की विफलताओं को जनता तक ले जाने का सुझाव

Congress brainstorming camp

Congress brainstorming camp

ऋषिकेश। Congress brainstorming camp प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विचार मंथन शिविर में प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में केंद्र और राज्य सरकार की विफलताओं को मुख्य एक्शन प्लान में शामिल करते हुए रोड मैप तैयार करने पर सहमति बनी। देहरादून रोड ऋषिकेश स्थित एक होटल में कांग्रेस का तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर आयोजित किया गया। 

शिविर में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सह प्रभारी पूर्णिमा पांडे की उपस्थिति में विचार मंथन किया गया।

तमाम सत्रों में महत्वपूर्ण बात यह रही कि सभी ने केंद्र और राज्य सरकार की विफलताओं को मजबूत और प्रखर तरीके से चुनाव में जनता के बीच ले जाने का सुझाव दिया। विभिन्न फ्रंटियर के पदाधिकारियों का कहना था कि सरकार की इन सभी नाकामियों पर एक मजबूत रोडमैप तैयार किया जाए।

जिसके आधार पर सभी अनुषांगिक संगठनों को जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। अनुसूचित जाति और जनजाति समाज के व्यक्तियों की पीड़ा को उठाने का सुझाव दिया गया। अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजकुमार ने कांग्रेसी सरकार में अनुसूचित जाति के लिए समाज कल्याण विभाग के जरिये लागू योजनाओं को भाजपा सरकार में बंद किए जाने के मुद्दे को भी प्रमुखता में शामिल किए जाने का सुझाव दिया।

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने चुनाव घोषणा पत्र में पर्यटन और तीर्थाटन सहित सुदूर क्षेत्र के लिए प्रभावी योजना के रूप में रोपवे और ट्रालियां विकसित किए जाने का सुझाव रखा।

जरा इसे भी पढ़े

एटीएम ठगी में अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ
राज्य के आवास एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास में हडको देगा अहम सहयोग