Congress burnt the effigy of Minister Prem chand Aggarwal
बर्खास्त करने की मांग
विकासनगर। Congress burnt the effigy of Minister Prem chand Aggarwal पछवादून कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका। इस मौके पर पछवादून कांग्रेस की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा ऋषिकेश में युवकांे के साथ बीच सड़क में मारपीट व गालीगलौच की गई, जो कि निंदनीय है। मंत्री ने उत्तराखंड राज्य कि छवि को धूमिल करने का काम किया है।
कांग्रेस कार्यकर्ता विकासनगर में तिलक भवन में एकत्रित हुए व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया। उन्होंने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग की।
#भाजपा_गुंडा_मंत्री_से_इस्तीफ़ा_लो #प्रेम_चंद्र_अग्रवाल_शर्म_करो#प्रेम_चंद्र_अग्रवाल_इस्तीफा_दो#पुष्कर_सिंह_धामी @LaxmiAgarwaluk pic.twitter.com/JqvBbaNpeU
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) May 3, 2023
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि यह राज्य के मूल निवासियों के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस वोट कि ताकत से भाजपा को उन्होंने राज्य कि गद्दी पर बैठाया उसी सरकार के मंत्री बीच सड़क पर अपने गनर, पीए के साथ राज्य के युवकों को बेरहमी से पीट रहे हैं।
राज्य के निवासियों को नीचा दिखाने में कभी भी पीछे नहीं रहे
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल पर ऐसा कोई पहला मामला नहीं है जिससे उत्तराखंड राज्य कि छवि को धूमिल होना पड़ा, उनके खिलाफ ऐसे ऐसे कई मामले हैं।
चाहे अपने बेटे को कोरोना कि आड़ में सरकारी विभाग में नौकरी दिलाना हो या विधानसभा में नौकरियों कि बंदरबांट करना हो। प्रेमचन्द अग्रवाल ने अपनी सत्ता कि हनक से सरकारी तंत्र को अंगूठा दिखाते हुए राज्य के निवासियों को नीचा दिखाने में कभी भी पीछे नहीं रहे।
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने सीएम पुष्कर धामी से प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की, साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से प्रेमचंद अग्रवाल की विधायकी रद्द करने की मांग भी की।
प्रदर्शनकारियों में अभिनव ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष, भास्कर चुग प्रदेश प्रवक्ता सेवादल, विकास शर्मा प्रदेश सचिव, सुभाष चंबेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, धीरेंद्र तरियाल, भुवन चंद्र पंत, साजिद, अनुपम कपिल, सुनील तोमर, अशोक जांगड़ा, तनवीर आलम, राजीव शर्मा, एजाज आलम, पिंकी रावत, रुबीना आदि शामिल रहे।
जरा इसे भी पढ़े
भाजपा अब मजार शरणम गच्छामि : हरीश
मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी बस दुर्घटना में घायलों का अस्पताल पहुंचकर हाल जाना
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बेरोजगारों से वसूले 21.75 करोड़ रूपये