Congress demands resignation of Asha Nautiyal
करन माहरा ने दिलाई शपथ की याद
देहरादून। Congress demands resignation of Asha Nautiyal प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान का मुद्दा उनके इस्तीफे के बाद कुछ शांत ही हुआ था कि अब बीजेपी के एक और विधायक का बयान सुर्खियों में है। रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक आशा नौटियाल ने हाल ही में केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की थी, जिसके बाद वो भी विपक्ष के निशाने पर आ गई हैं।
कांग्रेस अब बीजेपी विधायक आशा नौटियाल के भी इस्तीफे की मांग रही हैं। हालांकि उस बयान के बाद आशा नौटियाल ने अपने बयान को सॉफ्ट करके बदल दिया है। लेकिन कांग्रेस उनके पुराने बयान पर हमलावर है।
बीजेपी विधायक आशा नौटियाल के बयान पर अब उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की भी प्रतिक्रिया आई। करन माहरा ने सीधे-सीधे बीजेपी विधायक आशा नौटियाल से उनके इस्तीफे की मांग की है।
करन माहरा ने कहा कि केदारनाथ में जितने भी घोड़े-खच्चर चलते हैं, उनमें 50 प्रतिशत लोग माइनॉरिटी से हैं। विधायक आशा नौटियाल को ये भी बताना चाहिए कि अमरनाथ गुफा की खोज किसने की थी। सनातन धर्म बहुत बड़ा है, सनातन धर्म लोगों को स्वीकार करना सिखाता है, दया और धर्म सिखाता है।
ऐसे में इस तरह के बयान से खासकर विधायक को बचना चाहिए। भारत देश संविधान से चलता है और आशा नौटियाल ने अपनी शपथ को तोड़ने का काम किया है, ऐसे में उनको अपने विधायक पद से इस्तीफा देना चाहिए।
बता दें कि हाल ही में केदारनाथ यात्रा को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने कहा था कि कुछ लोग जो गैर हिंदू हैं, वह धाम और उसके रास्ते में शराब और मांस की बिक्री करते हैं।
धाम की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाते हैं। इसीलिए उनकी मांग है कि केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित हो। हालांकि अब आशा नौटियाल ने अपने बयान में बदलाव कर दिया है। अब उनका कहना है कि जो लोग केदारनाथ धाम और उसके रास्ते में शराब और नॉनवेज बेचते हैं, उन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।
जरा इसे भी पढ़े
उत्तराखण्ड राज्य शहीद आंदोलनकारियों की धरोहर : करन माहरा
नफरत फैलाने की राजनीति कर रही प्रदेश सरकार : करन माहरा
उपचुनाव में भाजपा कर रही है सरकारी मशीनरी का दुरुपयोगः माहरा