बॉलीवुड कांग्रेस से भी अधिक चालाक निकला

aadar-jain-and-anaya-singh

बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर मूवीज देने वाले प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स करीना कपूर और रणबीर कपूर के चचेरे भाई आदर जेन और नई दिल्ली से संबंध रखने वाली खूबसूरत अभिनेत्री अनाया सिंह को पेश करने जा रहा है, जिस पर एक नई बहस छिड़ गई।
यशराज फिल्म्स ने आदर जेन और अनाया सिंह को परिचय कराये जाने की तस्वीर और टीजर वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए, जिसे कई लोगों ने भाई-भतीजावाद या अपनों को नवाजने का नाम दिया। कई लोगों ने कलाकारों के परिवार के बच्चों को इन्ट्रोड्यूस कराने पर यशराज फिल्म्स इस प्रक्रिया न्यूटजम (भाई-भतीजावाद) का नाम दिया। फिल्मकार करण जौहर ने यशराज फिल्म्स की कास्टिंग निर्देशक शानो शर्मा को मेंशन करते हुए ट्यूट किया कि लेजेंड परिवार के होनहार सपूत, फिल्मों की दुनिया में आपका स्वागत है .. आदर जान।
aadar-jain-and-anaya-singh-
करण जौहर की इस ट्यूट पर कई लोगों ने टिप्पणी किए, सभी लोगों ने इस प्रक्रिया को भाई-भतीजावाद का नाम देते हुए कहा कि बॉलीवुड में 90 प्रतिशत अभिनेता भाई, बेटा और भतीजा क्लब हैं। एथेयसट भास्कर के ट्विटर हैंडल से ट्यूट किया गया कि बॉलीवुड वाले आप तो कांग्रेस पार्टी भी अधिक चालाक निकले, सब अपने बच्चों को लांच करने में लगे हैं।
नवोदित तेगी ने ट्यूट किया कि ‘मेरा मानना ​​है कि इस समय टॉप स्टार्स में से 90 प्रतिशत भाई भतीजा, औलाद की पैदावार हैं।
Aadar jain
क्रिस ओहारा के ट्विटर हैंडल से ट्यूट किया गया कि क्यों केवल स्टार्स के बच्चों को आसानी से हमेशा पेश कर रहे हैं, उन्हे क्यों नहीं किया जाता, जिसमें वास्तविक प्रतिभा है। राकेश ने ट्विट किया कि नीपोटजम की दुनिया में आपका स्वागत है। डॉक्टर सोनाली शियटे ने ट्यूट किया कि ये भाई-भतीजावाद नहीं बल्कि पाखंड है।
जरा इसे भी पढ़ें : कैटरीना कैफ ने फेसबुक से अपनी पिक्चर क्यों हटाई?

गौरतलब है कि रणबीर कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, सोनम कपूर और टाइगर श्राॅफ सहित कई युवा अभिनेता और अभिनेत्री अभिनेताओं के परिवार से संबंध रखते हैं। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि करण जौहर खुद भी कई अभिनेताओं के बच्चों को बॉलीवुड में परिचय करा चुके हैं, लेकिन उन्होंने यशराज फिल्म्स के इस प्रक्रिया को भाई-भतीजावाद करार दिया। करण जौहर ने ही आलिया भट्ट को 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर के माध्यम परिचय कराया था, जबकि खबरे आ रही है कि वे स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में भी कलाकारों के बच्चों को पेश करने जा रहे हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : मुस्लिम पिता और हिन्दू माँ के बेटे पर बनी फिल्म को मिला पुरस्कार
जरा इसे भी पढ़ें : आपत्तिजनक फिल्म को प्रदर्शन की अनुमति