Congress MLAs staged a sit-in over law and order
देहरादून। Congress MLAs staged a sit-in over law and order विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़, भुवन कापड़ी, राजेंद्र भंडारी, मदन सिंह बिष्ट ने विधानसभा में धरना दिया। इस मुद्दे को लेकर सभी कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा की सीढ़ियों में बैठकर अपना विरोध जताया।
आज विधानसभा सत्र के प्रथम दिवस में #किच्छा में पुलिस संरक्षण में हो रही गुंडागर्दी के विरोध में विधानसभा में धरना दिया ॥@INCIndia @INCUttarakhand @harishrawatcmuk @incpritamsingh @KapriBhuwan @KaranMahara_INC @IamYashpalArya @pushkardhami @OfficeofDhami pic.twitter.com/ToseGRLwFq
— Tilak Raj Behar तिलक राज बेहड़ (@TilakRajBehar) November 29, 2022
इस मौके पर कांग्रेस विधायकों ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के शासन में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ रहा है। बदमाश बेखौफ होकर अपनी आपराधिक गतिविधियों को अन्जाम दे रहे है। जिससे जनता के बीच भय का वातावरण बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता का सुख भोगने के लिए शासन में आई है। जनता के हितों से इस पार्टी को कोई लेना देना नही है। ऐसे हालत में कांग्रेस चुप नही रहेगी। सदन से लेकर सड़क तक भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियों का विरोध लगातार जारी रहेगा।
जरा इसे भी पढ़े
जरूरत पड़ेगी तो मैं कब्र से भी बाहर निकल कर आऊंगा : हरीश रावत
अग्निवीर में भर्ती होने के लिए गए केदार भंडारी का आज तक कोई अता-पता नहीं
कांग्रेस ने कई मुद्दों को लेकर सचिवालय किया कूच, पुलिस से हुई तीखी नोक-झोंक