आसमान छूते दामों के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी

Congress on the road against skyrocketing prices
-कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर पुतला फूंकते हुए।

Congress on the road against skyrocketing prices

देहरादून। Congress on the road against skyrocketing prices देश भर में प्याज व अन्य सब्जियों, रसोई गैस ,पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों के विरोध में आज कांग्रेसियों का आक्रोश सड़कों पर प्रदर्शित हुआ।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बल्लीवाला चैक जीएमएस रोड पर प्याज की मालाएं पहन कर जबरदस्त प्रदर्शन किया व तत्पश्चात मोदी सरकार का पुतला दहन किया। 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी तेरे राज में आग लगी है प्याज में व महंगी गैस महंगा तेल डबल इंजन हो गया फेल जैसे नारे लगा कर मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों व महंगाई पर जम कर हमला बोला।

इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में प्याज पचास पार होते ही मोदी सैना है तौबा मचा देती थी किन्तु आज जब प्याज सवा सौ पार हो गया है तो वो चूं तक नहीं कर रहे।

उन्होंने कहा कि आज आलू टमाटर लहसून पेट्रोल डीजल सब की कीमतें आसमान छू रही हैं और सरकार कीमतें नियंत्रित नहीं कर पा रही। उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों सवा सौ रुपया किलो पार कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

जनता मोदी जी के अच्छे दिनों से तौबा कर रहे

श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़क व सदन दोनों जगह सरकार की नाक में दम करेगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश व देश की जनता मोदी जी के अच्छे दिनों से तौबा कर रहे हैं व कह रहे हैं कि इससे अच्छे तो कांग्रेस के जमाने के बुरे दिन ही अच्छे थे।

प्रदर्शन व पुतला दहन में प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसोनी, निगम पार्षद कोमल वोहरा, पार्षद संगीता गुप्ता, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव पिया थापा, ब्लॉक कांवली अध्यक्ष अल्ताफ, मुकेश चौहान, पूर्व पार्षद मुकेश चौहान राजेश पुंडीर, मंजू तोमर, मुकेश चौहान, अभिषेक तिवारी, धर्म सोनकर, मीना रावत, सुमित खन्ना, नरेश गांधी, अनीस अंसारी, गौतम सोनकर, परिणीता बडोनी, इजहार अहमद, सुल्तान, अनीता दास, बिमलेश, गुड्डू डबराल, अनिल डोबरियाल, घनश्याम वर्मा, मंजू नोडियाल, कुसुम जुयाल,मीना रावत , प्रीतम सिंह सजवाण,अवधेश कथिरिया, अनुराग गुप्ता,कांता क्षेत्री, एस पी बहुगुणा,हरजीत सिंह समेत सैकड़ों कार्यकताओं ने भाग लिया।

जरा इसे भी पढ़ें

दून यूनिवर्सिटी के कुलपति को तुरंत पद से हटाने के निदेश
शराबी ने खुद का गला रेता, मौत
विधायक चैंपियन की घर वापसी की चर्चा