Congress pays tribute to former speaker Harbans Kapoor
देहरादून| Congress pays tribute to former speaker Harbans Kapoor अपनी पदयात्रा को स्थगित करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में हरबंस कपूर के निवास पर जाकर उनके आकस्मिक निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने अपने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए सोमवार सुबह 9 बजे दिलाराम से लेकर चीड़ बाग स्थित शौर्य स्थल तक पदयात्रा का आयोजन किया था। ऐसे में प्रातः काल ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिलाराम चौक पर एकत्रित हो चुका थे लेकिन एकाएक प्रदेश के वरिष्ठ विधायक हरबंस कपूर के आकस्मिक निधन की खबर से सभी को गहरा धक्का लगा।
#उत्तराखंड के वरिष्ठ विधायक और स्वभाव से अजातशत्रु, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, दोनों विधानसभाओं में देहरादून का लगातार प्रतिनिधित्व करते आ रहे श्री #हरबंस_कपूर जी हम लोगों के बीच नहीं रहे, श्री @UKGaneshGodiyal जी व अन्य साथियों के साथ उनके आवास पहुंचकर …1/2 pic.twitter.com/8AlPUtqA0L
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 13, 2021
पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वही उस पदयात्रा को तत्काल रुप से स्थगित करते हुए श्रद्धांजलि सभा में तब्दील कर दिया सभी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन व्रत धारण कर हरबंस कपूर जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा हरबंस कपूर का यूं अचानक चले जाना समूचे उत्तराखंड के लिए अपूरणीय क्षति है ।
वही अपने संबोधन में पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा हरबंस कपूर ना सिर्फ 8 बार के विधायक थे वरन उत्तराखंड ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए व्यक्ति थे। शोक सभा के तुरंत बाद सभी कार्यकर्ता और नेतागणें ने हरबंस कपूर जी के निवास स्थान पर जाकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश पूर्व विधायक राजकुमार, मीडिया सलाहाकर सुरेन्द्र अग्रवाल, महामंत्री मथुरा दत्त जोशी, गोदावरी थापली, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, गरिमा महरा दसौनी, राजीव जैन, राजेश चमोली, प्रदीप जोशी, कमलेश रमन, आशा टम्टा, बिजेन्द्रपाल पार्षद, जितेन्द्र बिष्ट, महाबीर रावत, ललित भद्री, मोहन काला, आनन्द बहुगुणा, मिलाप सिंह, आदर्श सूद आदि उपस्थित थे।
जरा इसे भी पढ़े
अस्पताल को लेकर उक्रांद ने निकाली जन आक्रोश रैली
विधानसभा भवन का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाए : हरीश रावत
सरकार जनता के साथ साझीदार के रूप में कार्य कर रही : सीएम