बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना

Congress staged a protest against rising inflation
महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी धरना-प्रदर्शन करते हुए।

Congress staged a protest against rising inflation

देहरादून। Congress staged a protest against rising inflation बढ़ती महंगाई से आमजन त्रस्त हैं, महंगाई में मध्यमवर्ग के लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। ऐसे में लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने हल्ला बोल दिया है। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने महंगाई के विरुद्ध अभियान चलाते हुए रविवार को गांधी पार्क में धरना देकर केंद्र सरकार से महंगाई पर रोक लगाने की मांग की है।

इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी 7 अप्रैल को राज्य स्तर पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर चुकी है। जिस तरीके से देश और प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, उसके विरोध में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने देश के कांग्रेस जनों से आह्वान किया है कि महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन किए जाएं।

इसी कड़ी में आज उत्तराखंड राज्य के अंदर बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया है। प्रीतम सिंह ने कहा कि जिन राज्यों का भाजपा जिक्र कर रही है, उन राज्यों में केंद्र सरकार की सहायता के इतर गरीबों और आमजनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है।

सरकार को बताना चाहिए कि उत्तराखंड राज्य के अंदर भाजपा सरकार लोगों को क्या दे रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे कांग्रेस शासित राज्यों में वहां की सरकारें आमजन को अपने सर से राहत देने का काम कर रही है।

धरने के समर्थन में बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, पूर्व विधायक राजकुमार, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पार्षद निखिल कुमार, राजेंद्र शाह, संदीप चमोली, सोमप्रकाश वाल्मिकी, अजय रावत, कमर खान, विकास नेगी, यश रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

भाजपा अपने 47 विधायकों को देगी प्रशिक्षण
ड्यूटी नहीं करूंगी ज्वाइन : डॉक्टर निधि
सीएम धामी ने जन संवाद कार्यक्रम में जनसमस्याओं को सुना