Congress will get rid of inflation
कैंट क्षेत्र में बनाएंगे मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल
देहरादून| Congress will get rid of inflation महँगाई से निजात पाने के लिए राज्य में कांग्रेस की सरकार का होना जरूरी है क्योंकि कांग्रेस ही महँगाई कम कर सकती है। कांग्रेस का शुरू से ही गरीबी हटाओ का उद्देश्य ही रहा है जबकि भाजपा गरीबों को ही हटाने में लगी हुई है।
कैंट क्षेत्र के सुमन नगर स्थित चुनावी कार्यालय के उद्दघाटन के अवसर पर उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी धस्माना ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में सिर्फ महँगाई बढ़ी है बाकी कुछ नही। भाजपा सरकार ने जनता का घरेलु बजट लूट लिया है।
धस्माना ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर पहुच गया है और यदि ऐसा नही है तो भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ये बताएं कि 5 साल में राज्य में 3 मुख्यमंत्री बदलने का क्या मतलब है।
श्री धस्माना ने कहा कि हर रोज़ ढाई लाख भारतीय रेल का सफर करते है, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो प्रति यात्री रेल भाड़ा 32 पैसे प्रति किलोमीटर आता था।
जो भाजपा के शासनकाल में बढ़कर 1 रुपया 10 पैसे प्रति किलोमीटर हो गया है यानी कि 443 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और जो प्लेटफार्म टिकट 2 रुपये में मिलता था आज वह 10 रुपये का हो गया है तो आप ही बताइए कि भाजपा के शासनकाल में महंगाई के अलावा क्या बढ़ा।
धस्माना ने कहा कि अगर महँगाई से निजात पानी है तो राज्य में कांग्रेस की सरकार जरूरी है। उधर दूसरी और कैंट प्रत्याशी धस्माना के लिए संगम विहार , टीचर कॉलोनी, मित्रलोक कॉलोनी , श्रीदेव सुमन नगर में जनसंपर्क के दौरान श्रीमती डॉक्टर प्रियंका धस्माना ने क्षेत्र की जनता से वादा करते हुए कहा कि यदि जनता कांग्रेस प्रत्याशी धस्माना को चुनाव जिताकर विधानसभा भेजती है तो क्षेत्र की जनता के लिए वो एक मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल का निर्माण करेंगी जिससे लोगों को स्वास्थ सेवाओं का लाभ मिलेगा।
जनसम्पर्क के दौरान जया गुलानी, सुप्रिया, शिप्रा सिंघल, राजकुमारी, सरोज गुप्ता, सकीना, शारदा देवी, डॉ0 नैथानी, कांग्रेस युवा नेता संग्राम सिंह पुण्डीर, अनिल बग्गा आदि साथ रहे।
जरा इसे भी पढ़े
उत्तराखंड में 15 फरवरी से फिर शुरू होगा “स्वस्थ घर-स्वस्थ उत्तराखंड अभियान“
भाजपा खा गई महिलाओं की रसोई : डॉ0 प्रियंका धस्माना
आर्येंद्र शर्मा का रास्ता हुआ साफ, सभी नाराज आये साथ