कांग्रेस लगाएगी महंगाई पर लगाम : धस्माना

Congress will rein in inflation

Congress will rein in inflation

देहरादून| Congress will rein in inflation कांग्रेस चार धाम चार काम के मुद्दे को लेकर जनता के सामने आई है। प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो रसाई गैस के दाम 500 रु से ऊपर नही जाएंगे।

कैंट क्षेत्र में डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने क्षेत्र की महिलाओं से वादा करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस को चुनाव जीताकर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनवाते है तो आपकी रसाई गैस के दाम 500 रु से ऊपर नहीं जाएंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी श्री धस्माना के इस वादें पर उन्हें मात्रशक्ति का भरपुर समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र की महिलाएं श्री धस्माना को अपने आशीर्वाद के साथ खुला समर्थन दे रहीं हैं। जनसम्पर्क के दौरान श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहला काम महँगाई को काबू करना होगा।

वैकल्पिक ईंधन की तरफ देखना पड़ रहा : Suryakant Dhasmana

भाजपा की डबल इंजन सरकार ने महिलाओं की रसाई को इतना महंगा कर दिया है कि महिलाओं का चूल्हा भी नही जल रहा हैं। उन्होंने कहाँ कि रसाई गैस के दाम आसमान छू रहें हैं और महिलाओं को खाना बनाने के लिए वैकल्पिक ईंधन की तरफ देखना पड़ रहा है।

श्री धस्माना ने कहां कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल पंपों पर बड़े-बड़े होर्डिंग व बैनर लगाकर ध्यान भटकाने का काम किया है जबकि इसके विपरीत माहिलाएँ धुऐं में अपनी आंखें खराब कर खाना बना रहीं है।

डबल इंजन सरकार को बढ़ती हुई महँगाई, रसोई गैस के दाम और धुऐं में मरती माहिलाएँ नही दिखाई दे रहीं हैं, ग्रामीण क्षेत्रों का बहुत बुरा हाल है। गांधी ग्राम में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री धस्माना ने कहा कि अगर वह क्षेत्र से विधायक बनते है|

राज्य में कांग्रेस की सरकार सत्तासीन होती है तो हमारा सबसे पहला काम महँगाई को खत्म करने के साथ-साथ क्षेत्र का विकास होगा। कांग्रेस प्रत्याशी श्री धस्माना ने आज सय्यद मोहल्ला स्थित गुरुद्वारे में शीश नवाया। श्री धस्माना ने आज कौलागढ़, बल्लूपुर, वनविहार, मानसरोवर कॉलोनी, सत्य विहार, राम विहार, गांधीग्राम आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।

जरा इसे भी पढ़े

कांग्रेस प्रत्याशी आर्येन्द्र शर्मा पहुंचे जनता के बीच
महिला डॉक्टर ने पति के खिलाफ दर्ज कराया उत्पीड़न का मुकदमा
कैंट की आंतरिक सड़कों के लिए बनेगा मास्टर प्लान : धस्माना