कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन किया

Congress workers burnt the effigy of the government

देहरादून। Congress workers burnt the effigy of the government कांग्रेस के रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष सी पी शर्मा पर 24 फरवरी को हुए जानलेवा हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। गोगी ने कहा कि भाजपा नेताओं की शह पर रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा पर हुआ जानलेवा हमला और बार-बार विपक्ष के नेताओं पर हो रहे हमले और दुर्व्यवहार भाजपा के शासन में राज्य की ध्वस्त होती कानून व्यवस्था का परिणाम है।

एक शिलापट को सम्मानपूर्वक पास ही  शिफ्ट करने को लेकर विपक्षी नेता पर जानलेवा हमला करना भाजपा नेताओं का अहंकार और संकीर्ण मानसिकता को दिखाता है। भाजपा नेता यह भूल गए हैं तो उन्हें याद रखना चाहिए कि न तो वे हमेशा से सत्ता में रहे हैं न हमेशा सत्ता में रहेंगे।

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्ण सिंह रावत, प्रदेश महासचिव मनीष नागपाल, गुलशेयर मियाँ मुन्नाभाई, पार्षद हरिमोहन भट, राजेश परमार, आशीष गोसाई, अशोक कुमार,सुदेश गुप्ता, संजय शर्मा, हिमांशु नेगी, मनोज चौधरी, प्रवीण भारद्वाज, मुस्तकीम अंसारी, सुभाष धीमान, जफर अली, दीपक पवार, लियाकत अली, इस्लाम अंसारी, मुकेश रागनी, मिजाज खान, सूरत छेत्री, मोहम्मद दानिश , नरेश गंगवाल, रवि हसन, रामबाबू,प्रदीप कुमार, उदय सिंह रावत, शकील, वीरेंद्र पवार, महबूब अंसारी, शहजाद अंसारी, रिपु दमन, आलोक मेहता, एस थापा, विकास ठाकुर, प्रमोद मुंशी, मुकीम अहमद,राजेश पुंडीर व अभिषेक तिवारी आदि सम्मिलित थे।

महिला कांग्रेस प्रदेश के सभी 13 जिलों में चलाएगी नारी न्याय यात्रा
केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई, बेरोजगारी चरम पर : ज्योति रौतेला
कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति पर हुई चर्चा