लखनऊ । समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में युवा नेता जावेद आब्दी मंच से जब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कसीदे पढऩे लगे तब शिवपाल यादव को अखर गया। समारोह के दौरान जब वक्ताओं का भाषण चल रहा था और विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद भाषण समाप्त कर कुर्सी पर बैठे ही थे कि युवा सपा नेता ने बिना बुलाए ही मंच का माईक थाम लिया और अखिलेश के समर्थन में नारे लगाने लगे।
जावेद नारे तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि वह भाषण भी करने लगे। इससे नाराज शिवपाल यादव ने उन्हें मंच से धक्का देकर उतार दिया। इस घटना के बाद शिवपाल के तेवर तीखे नजर आए। उन्होंने कहा कि पार्टी में घुसपैठियों से सावधान रहने की जरूरत है। आब्दी ने कहा कि मुलायम यदि पार्टी का होश हैं, तो अखिलेश उसका जोश हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुलायम चांद हैं, तो अखिलेश चांदनी हैं। मुलायम यदि समुद्र हैं तो अखिलेश यादव उसकी गहराई हैं। ये सुनते ही शिवपाल उठे और सीधे मुलायम के पास पहुंचे। उन्होंने कुछ सेकंड तक उनसे बात की। पिफर वे आब्दी के पास आए और उन्हें दो बार धक्का देकर जाने के लिए कहा। इसके बाद मंच पर अफरा-तफरी मच गई।