अल्मोड़ा । अल्मोड़ा शहर अपने सांस्कृतिक पहचान के साथ-साथ एक पर्यटन केन्द्र के रूप में भी जाना जाता है इस बात को ध्यान में रखते हुए स्थानीय ब्राईटन कार्नर के पास एक पार्क को विकसित किया जा रहा है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज इस पार्क के निर्माण कार्यों सहित अन्य कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ब्राईटन कार्नर शहर का प्रारम्भिक स्थान है तथा यह पर्यटको के आकर्षण का केन्द्र भी है। नगरपालिका द्वारा इस पार्क को बनाने के लिए जमीन दी गयी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पार्क में स्वामी विवेकानन्द की एक भव्य मूर्ति की स्थापना और एक बाल वाटिका विकसित की जायेगी जिसमें बच्चों के खेलने के लिए झूले इत्यादि भी होंगे इस पार्क का नाम स्वामी विवेकान्द पार्क होगा। उन्होंने कहा कि इस पार्क के स्थान को विकसित करने लिए पूर्व में ही जिला योजना में 20 लाख रू0 स्वीकृत किये गये है जिससे सुरक्षा एवं वाह्य कार्य पूर्ण हो चुका है इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री की घोषणा में इस पार्क के लिए 50 लाख रू0 स्वीकृत किये गये है।जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि यथा शीघ्र कार्य प्रारम्भ कर लिया जाय ताकि पार्क जल्द से जल्द अस्तित्व में आ सके। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि ब्राईटन कार्नर पर्यटकों के लिए एक बहुत की आकर्षक स्थान है जहाॅ से हिमालय दर्शन और सूर्यास्त दर्शन बहुत की रमणीक होते है।
उन्होंने कहा कि इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए इस पार्क को बनाया जा रहा है ताकि पर्यटकों को यहाॅ पर घूमने के साथ-साथ बैठने की सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि इस पार्क के समीप ही रामकृष्ण कुटीर ध्यान केन्द्र भी है वह भी पर्यटको का एक आकर्षण का स्थान है। नगरपालिका अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाय साथ ही कार्यदायी संस्था को निर्देश दे कि जो भी कार्य किये जाय वह गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण हो। इस अवसर पर रामकृष्ण कुटीर के स्वामी सोमदेवानन्द ने कहा कि इस पार्क के बन जाने से पर्यटकों की संख्या में वृद्वि होगी। इस दौरान तहसीलदार पी0डी0 सनवाल, सहायक अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग आर0 चन्द्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।