काॅन्टेक्ट लेंस पहनकर यह एक काम कभी न करें, वरना हो सकते हैं अंधे

contact lenses

लंदन। आंखो में लेंस का इस्तेमाल कुछ लोगो की जरूर भी हो सकती है लेकिन महिलाओं को अक्सर इन्हे सिर्फ फैशन के तौर पर इस्तेमाल करते देखा गया हैं। अब विषेषज्ञों ने इसका एक ऐसा नुकसान बताया है जिसे जानने के बाद महिलाएं इस फैशन से तौबा कर लेंगी। मेल आॅन लाईन की रिपोर्ट के अुनसार विशेषज्ञों ने बताया है कि जो लोग लेंस पहनकर नहाने की गलती करते हैं, उन्हें इसका बहुत गंभीर परिणाम भुगतना पड़ता है। आम इस्तेमाल के दौरान पानी में Acanthamoeba नामी एक जर्म पाया जाता है। अगर लेंस आंखो में हो और नहा लिया जाये तो यह जर्म लेंस के पीछे आंखो में रह जाता है और आंखो को बेकार कर देता है।
जरा इसे भी पढ़ें : नाक ही नहीं आंखें भी सुंघने में सहायता करती है

डॉक्टर टरोमेनज नामक विशेषज्ञ का कहना था कि ‘यह जर्म आंख में एक खतरनाक प्रकार का संक्रमण का कारण बनता है जिससे पहुंचने वाले नुकसान का निवारण नहीं किया जा सकता क्योंकि यह जर्म लेंस और नेत्र के कोर्नीया के बीच रह जाने के बाद आंख के अंदर एम्बेडेड हो जाता है। इस संक्रमण से निजात के लिए लंबे समय तक उपचार की आवश्यकता होती है, और कुछ रोगियों में तो कोर्नीयल ट्रांस्प्लांट करना पड़ता है। इसलिए लेंस के साथ मुंह धोने या नहाने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं कुछ लोगों की आंखें नीली क्यों होती हैं?

‘डॉक्टर टरोमेनज का कहना था कि तीन से चार घंटे से अधिक कभी भी लेंस नहीं पहनने चाहिए और अगर ज्यादा देर पहनना हो तो बीच में उतारकर आंखों को आराम जरूर देना चाहिए, क्योंकि लेंस पहन रखे हों तो कोर्नीया तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती जो कि आंख के लिए बहुत हानिकारक होती है। ऐसे लेंस लगातार 16 घंटे तक पहने जा सकते हैं जो ऑक्सीजन नहीं रोकते, लेकिन लेंस पहन कर सोने की गलती कभी नहीं करना चाहिए।’
जरा इसे भी पढ़ें : मामूली सी सावधानी अंधेपन से बचाए