बालीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट्स के ऑडिशन में उमड़े देशभर से प्रतिभागी

Contestants from all over the country gathered in the audition
ऑडिशन के प्रतिभागी।

देहरादून। Contestants from all over the country gathered in the audition बालीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट्सकी ओर से रविवार को माॅडलिंग, डान्सिंग व एक्टिंग के लिए ऑडिशन  का आयोजन किया गया।

इस आॅडिशन में देश भर से 100 से ज्यादा कलाकारों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया। ऑडिशन  में जज की भूमिका मिसेज इण्डिया मानशी शर्मा व जुल्फिकार टाइगर ने निभाई।

आॅडिश ने बारे में जानकारी देते हुए आयोजक गुरचरण लाल सडाना ने बताया कि ऑडिशन  में बेस्ट पर्सनालिटी अचीवर अवार्ड व मिस्टर एंड मिस आईकानिक फ्यूचर कन्टेस्ट के सीजन 2 के लिए देश भर से आए कालाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। बेस्ट पर्सनालिटी अचीवर अवार्ड व मिस्टर एंड मिस आईकानिक फ्यूचर कन्टेस्ट के लिए माॅडलिंग, डान्सिंग व एक्टिंग के लिए आॅडिशन लिए गए।

जज की भूमिका निभा रहे जल्फिकार टाइगर ने बताया कि इस ऑडिशन  के कई राउंड होंगे जिसमें से फाइनलिस्ट का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देशभर से ऑडिशन  में भाग लेने प्रतिभागी आए। उन्होंने कहा कि ऑडिशन  के दौरान एक से एक प्रतिभा उभरकर सामने आई।

उन्होंने बताया कि बेस्ट पर्सनालिटी अचीवर अवार्ड व मिस्टर एंड मिस आईकानिक फ्यूचर कन्टेस्ट का ग्रैन्ड फिनाले किया जाएगा। जिसमें आशिकी फिल्म के अभिनेता राहुल राय मुख्यगेस्ट होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभा सामने आती है और लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलता हैं।  

जरा इसे भी पढ़े


सेंट्रियो मॉल में आयोजित हुए एमटीवी डेट टू रिमेम्बर के देहरादून ऑडिशन
शो में पहुंचे बाॅलीवुड अभिनेता राहुल देव व अभिनेत्री मुग्धा गोडसे
मिस्टर एंड मिस फेम इंडिया के सेमीफाइनल का आयोजन