अपनों के इंतजार में दो दिन सड़ता रहा कोरोना संक्रमित का शव

Corona infected body

Corona infected body

रुद्रपुर। Corona infected body कोरोना संक्रमण के चलते कोई अपनों के अंतिम दर्शन नहीं कर पा रहा है तो कोई चाहकर भी संक्रमित से नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही एक मामला रुद्रपुर के पोस्टमार्टम हाउस में सामने आया।

मेडिकल कॉलेज में मौत के बाद कोरोना संक्रमित का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था। अपनों के इंतजार में दो दिन तक शव पोस्टमार्टम हाउस में पड़ा रहा। नौबत यह आ गई की शव से सड़ने की दुर्गंध उठने लगी।

दो दिन बाद मृतक का भाई पहुंचा और शव का दाह संस्कार किया। वार्ड नंबर चार भदईपुरा निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ रहता था। पोस्टमार्टम हाउस में काम करने वाले मनीष ने बताया कि कुछ साल पहले इस व्यक्ति की पत्नी से अनबन हुई तो पत्नी छोड़कर चली गई।

इसके बाद वह अकेले मकान में रहता था। पांच दिन पहले तबीयत खराब होने पर उसने 108 पर कॉल की थी। 108 कर्मियों ने उसे मेडिकल अस्पताल पहुंचाया तो वह जांच में कोरोना संक्रमित निकला।

जरा इसे भी पढ़े

शिव प्रसाद सेमवाल बने यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी
पर्यटन को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए प्रयासरत है सरकार : महाराज
पुलिसकर्मी पर लगा जबरन दुष्कर्म करने का आरोप