भारतीय राज्य पंजाब के शहर लुधियाना की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत एक बार फिर गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए पुलिस को आदेश दिया है कि उन्हें 7 अगस्त से पहले अदालत में पेश किया जाएगा। लुधियाना की अदालत की ओर से यह आदेश ऐसे समय सामने आया, जब एक दिन पहले ही उक्त अदालत ने अभिनेत्री जमानत मंजूर की थी।
स्कैंडल क्वीन राखी सावंत 7 जुलाई को लुधियाना की अदालत में बुर्का ओढ़ कर अदालत में पेश हुई थीं, जहां उन्होंने 2 लाख रुपये की जमानती मुचलके जमा कराए, जिसके बाद उनकी जमानत मंजूर कर ली गई थी।
जरा इसे भी पढ़ें : आमिर खान को चीनी प्रशंसको ने दिया इतना प्यारा उपहार की आप भी देखकर मुस्कुरा देंगे
हालांकि जमानत स्वीकृत किए जाने के महज एक दिन बाद ही अदालत ने अभिनेत्री की गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए उन्हें हर हाल में 7 अगस्त को पेश करने का आदेश दिया। गौरतलब है कि पहले भी उक्त अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया था कि अभिनेत्री हर हाल में 7 जुलाई को पेश किया जाये, लेकिन पुलिस उन्हें पेश करने में विफल हुई थीं, जिस पर अभिनेत्री खुद ही बुर्का ओढ़ कर अदालत पहुंचीं थीं।
जरा इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड कांग्रेस से भी अधिक चालाक निकला
अभिनेत्री पर पिछले साल एक टीवी शो के दौरान अभिनेत्री वाल्मीकि समाज के खिलाफ अभद्र, अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का आरोप है। बॉलीवुड लाइफ के अनुसार राखी सावंत की जमानत पारित होने के एक दिन बाद ही लुधियाना की अदालत ने एक बार फिर उनके गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए उनकी जमानत रद्द कर दी है। फिर गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने पर राखी सावंत ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि ‘देश में महिलाओं की सुरक्षा कहां है’ उनका मुकदमा लुधियाना की बजाय मुंबई क्यों नहीं ट्रांसफर किया जाता, वह लुधियाना जाना नहीं चाहतीं।
जरा इसे भी पढ़ें : रनबीर फिर से हो गये कैटरीना के दीवाने
अभिनेत्री ने कहा कि वह बुर्का ओढ़ना नहीं चाहतीं, लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए उन्होंने ऐसा किया, उन्होंने अपने इस प्रक्रिया को बॉलीवुड फिल्म ‘लिपिस्टिक अंडर माई बुर्का’ से तुलना करते हुए कहा कि उनकी कहानी इसी फिल्म जैसी ही है। गौरतलब है कि अभिनेत्री को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस मुंबई भी गई थी, लेकिन पुलिस को अभिनेत्री खोजने में विफल हुई, जिस पर अभिनेत्री खुद अदालत पहुंचीं।