Covid-19 vaccination camp organised in Madrasa Dar-e-Arqam
शिविर में 270 से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन
देहरादून। Covid-19 vaccination camp organised in Madrasa Dar-e-Arqam मदरसा दार-ए-अरकम आजाद कालोनी में रविवार को आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीन लगवाई। मदरसे में यह पांचवा कैंप आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आस-पास के लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिन लोगों को पहलें के शिवरों में कोविशील्ड की पहली डोज लगाई गई थी, उनके रविवार को दूसरी डोज लगाई गई|
वहीं, पहली डोज लगवाने वालों को कोवैक्सीन लगाई गई है। शिविर का उद्धघाटन मदरसे के सचिव मौहम्मद शाहनजर ने फीता काटकर किया। उन्होने कहा कि वैक्सीन सुरक्षित है, कोविड-19 से बचाव के लिये जरूरी है।
शिविर में बतौर मुख्य अथिति पहुंचे मदरसे के संरक्षक हाफिज सुलेमान ने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिये वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। सभी लोग इस माहमारी से बचाव को टीकाकरण करा रहें है। समाज में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता आ रही है।
मदरसा दार-ए-अरकम आजाद कालोनी में आयोजित किये गये कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में 270 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई थी, सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर में पहुंचना शुरू कर दिया।
शिविर में 500 से अधिक लोग पहुंच गये, मगर शाम 5 बजे तक ही वैक्सीन लग सकी। लोगों को वापस लोटना पड़ा। इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया से फरमान इकबाल, मदरसे के प्रबंधक मास्टर अब्दुल सत्तार, सचिव मौहम्मद शाहनजर, मौलाना अब्दुल वाजिद, कारी फरहान, हाफिज हामिद, हाफिज आबिद, कारी आरिफ, शाहवेज, अशरफ मलिक, पीएचएम अशोक भट्ट, एएनएम रंजना राना, निर्माला बिष्ट, शाइना, सबिया अंजुम, सबा परवीन व अजय आदि मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
कांग्रेसियों ने यशपाल आर्य पर हमले के खिलाफ सीएम आवास पर दिया धरना
सीएम ने किया 11710.50 लाख की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
गवर्नर साहब जागो! आयुक्तों के बगैर सूचना आयोग पड़ा है वीरान : मोर्चा