लोन नहीं मिलने पर बैंक के बाहर बांध दिए गाय-बछड़े

Cows tied outside bank
लोन नहीं मिलने पर बैंक के बाहर बांध दिए गाय-बछड़े Cows tied outside bank

घनसाली । उत्तराखंड के एक कस्बे में विरोध का अनोखा तरीका देखने को मिला। टिहरी जिले के चमियाला में एक पशुपालक अपनी गायों को लेकर एसबीआई की शाखा के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गया। उसने गाय और बछड़ों को सड़क पर बांधकर (Cows tied outside bank) हंगामा खड़ा कर दिया।

इस वजह से बाजार में तीन घंटे तक वाहनों की आवाजाही भी नहीं हो सकी। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जैसे-तैसे उसे समझाकर मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार चमियाला निवासी गौतम सिंह नेगी सोमवार को बैंक से ऋण की मांग को लेकर अपनी सात गायों और बछड़ों को लेकर एसबीआई शाखा के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गया। गौमत ने पिछले साल जुलाई में हरियाणा से सात जर्सी गाय खरीदकर डेरी का काम शुरू किया था।

जरा इसे भी पढ़ें : भीषण अग्निकांड में 46 मकान राख, सैकड़ों मवेशियां जिंदा जले

गायों ने दूध देना बंद किया तो वह परेशान रहने लगा

शुरुआती दौर में डेरी से उसकी खूब आय हुई, लेकिन जैसे ही गायों ने दूध देना बंद किया तो वह परेशान रहने लगा और ऋण के लिए बैंकों से लेकर प्रशासन के चक्कर काटने लगा। सहकारी बैंक चमियाला की शाखा ने गौतम सिंह को दो फीसदी ब्याज की दर पर एक लाख का ऋण उपलब्ध करवाया, लेकिन वह संतुष्ट नहीं हुआ। बड़े लोन के साथ सब्सिडी की मांग करने लगा। सोमवार को वह अपनी गायों और बछड़ों को लेकर एसबीआई शाखा के आगे धरने पर बैठ गया। ऋण की मांग करने लगा।

सूचना पर तहसीलदार एमएल आर्य पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और गौतम को समझाया। तहसीलदार ने उद्योग विभाग माध्यम से उसे ऋण दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही एसबीआई शाखा के प्रबंधक स्वरूप से भी वार्ता कराई। बैंक शाखा प्रबंधक ने बताया कि गौतम सिंह द्वारा ऋण के लिए कोई भी आवेदन नहीं दिया गया। साथ ही उसने एक लाख रुपये का ऋण सहकारी बैंक से लिया हुआ है। इसलिए उसका दूसरे बैंक शाखा से ऋण नहीं हो सकता है। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश भजनियाल ने बैंक अधिकरियों पर धरने पर बैठे व्यक्ति का उपेक्षा का आरोप लगाया।

जरा इसे भी पढ़ें : ट्रेन के टक्कर से हाथी की तड़प-तड़पकर हुई मौत