रवि शास्त्री की बतौर क्रिकेट कोच बनाने पर खड़ा हुआ नया विवाद

ravishastri

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय आलराउंडर रवि शास्त्री की बतौर भारतीय क्रिकेट कोच तैनाती पर नया विवाद पैदा हो गया।
भारतीय मीडिया में रवि शास्त्री को कोच नियुक्त करने की खबर चलने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड लड़ाई में आ गया और उसने कहा कहा कि रवि शास्त्री को कोच नियुक्त किया गया और इस संबंध में वर्तमान में बोर्ड ने अंतिम फैसला नहीं किया है। पहले मीडिया पर चलने वाली खबरों में कहा गया था कि रवि शास्त्री 26 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय कोच का पद संभालेंगे और 2019 के विश्व कप तक इस पद पर बने रहेंगे लेकिन अब बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है।
जरा इसे भी पढ़ें :  कोहली ने सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड तोडा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चैधरी ने बताया कि कोच की तैनाती के लिए बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति अभी कोई निर्णय नहीं किया और इस मामले पर परामर्श जारी है। गौरतलब है कि क्रिकेट सलाहकार समिति जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वी वी एक्स लक्ष्मण शामिल हैं, उन्होंने 5 उम्मीदवारों के साक्षात्कार 10 जुलाई को किया था। और फैसला सुरक्षित रख लिया था जबकि सौरव गांगुली ने कहा था कि अंतिम निर्णय भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली के साथ परामर्श के बाद किया जाएगा।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए किसने कहा कि कोहली पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगा देनी चाहिए

भारतीय क्रिकेट टीम की कोचिंग के लिए रवि शास्त्री के अलावा वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, फलसमनज, वैंकटेश प्रसाद, रिचर्ड पाई बस, दोदो गणेश और लालचंद राजपूत ने भी आवेदन जमा कराई थीं। रवि शास्त्री 2007 में दौरा बांग्लादेश के लिये अस्थायी भारतीय टीम की कोचिंग का कर्तव्य को अंजाम दे चुके हैं। वे 2014 में इंग्लैंड दौरे से लेकर टी 20 विश्व कप 2016 तक भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रह चुके हैं। वह 80 टेस्ट और 150 वनडे इन्टरनेशनल भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए कौन-कौन से बाॅलीवुड अभिनेताओं ने दी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बधाई