Crores of frauds in the name of insurance
देहरादून। Crores of frauds in the name of insurance मैक्स लाईफ इंश्योरेंस के नाम पर पूरे देश भर में 1.30 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग के दो और सदस्यों को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से एसटीएफ ने 3 मोबाइल, 7 सिम कार्ड, 3 डेबिट कार्ड व कई फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किये गये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून में शिकायतकर्ता विनोद कुमारी बंसल द्वारा दर्ज किये गये प्रकरण में अज्ञात लोगों द्वारा स्वंय को मैक्स लाईफ इन्सोरेन्स कम्पनी से बताते हुए उनसे विभिन्न नम्बरों से सम्पर्क कर पोलिसी में समस्या बताते हुए उक्त समस्या को ठीक करने हेतु बैंक डिटेल प्राप्त कर पैसो की मांग की गयी और पॉलिसी के “टेन्डर” में इन्वेस्ट कर लाभ कमाने का लालच देकर 95,10,900 रुपये की धनराशि धोखा देकर हड़प ली गयी।
मामले में साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। बताया कि विवेचना के दौरान अब तक इस प्रकरण में मुख्य आरोपी मनीष पाल पुत्र मदन लाल एवं राहुल पाण्डे पुत्र साधू प्रसाद पाण्डे निवासीगण निहाल विहार पश्चिमि दिल्ली को गिरफ्तार किया जा चुका था।
मामले में शामिल दो और आरोपियों को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर मुकदमें से सम्बन्धित 3 मोबाईल, 7 सिम कार्ड, 3 डेबिट कार्ड बरामद किये गये है। इसके अलावा पकड़े गये आरोपियों सेे एसटीएफ द्वारा काफी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड और बैंक एकाउन्ट की बरामदगी की गयी, जिनका उपयोग इस गिरोह द्वारा लोगों से ठगी कर प्राप्त रकम को ठिकाने लगाने के लिये किया जाता था।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मकसूद आलम पुत्र रोशन अली निवासी निवासी ग्राम मानिकपुर पोस्ट ठाकुरगंज जिला किशनगंज बिहार व जुनैद आलम पुत्र दिल मोहम्मद निवासी ग्राम खेलाबिटृा पोस्ट ठाकुरगंज जिला किशनगंज बिहार बताया जा रहा है।
जरा इसे भी पढ़े
एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल से शातिर साइबर ठग को किया गिरफ्तार
चेक बाउंस मामले में आरोपी के घर की कुर्की की कार्रवाई
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, बेटे ने खोला राज