मुंबई । दंगल रिलीज होने के बाद फिल्म को मिली कामयाबी पर आमिर खान ने सोशल मीडिया में संदेश दिया है और अपनी पहली प्रतिक्रिया में भावुक होते हुए उन्होंने लिखा कि फिल्म को उम्मीदों से कहीं बढ़कर रिस्पांस मिला है। आमिर ने कहा कि ये उनकी फिल्मों को मिलने वाले रिस्पांस में सबसे शानदार रहा है। आमिर ने हर उस शख्स का शुक्रिया अदा किया है, जो फिल्म से जुड़ा और भावनात्मक रूप से इसे पसंद किया।
उनका कहना है कि किसी भी क्रिएटिव इंसान के लिए इससे बड़ा काॅप्लीमेंट नहीं हो सकता, जो उनको दंगल के रूप में मिला है। साथ ही आमिर ने फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी के नाम का उल्लेख करते हुए उनको भी इतनी शानदार फिल्म बनाने के लिए थैंक यू कहा है। आमिर के इस धन्यवाद से अलग दंगल ने मंगलवार को 350 करोड़ के क्लब की स्थापना करते हुए एक और रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। इस तरह से दंगल हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। अब तक फिल्म 352 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।