Dead body was removed from grave and sent for post-mortem
उन्नाव। Dead body was removed from grave and sent for post-mortem कोतवाली बाँगरमऊ क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी नर्स का संदिग्ध परिस्थित में तेइस दिन पूर्व एक अस्पताल में लटका मिला था शव जिलाधिकारी के आदेश पर तेइस दिन बाद आसीवन थाना क्षेत्र के एक में कब्रिस्तान से नर्स का शव खोदकर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बांगरमऊ के हरदोई मार्ग पर स्थित दुल्लापुरवा के पास एक नर्सिंग होम के पिल्लर से नर्स का शव फांसी पर लटका मिला था। परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे। कब्र से शव खोदते समय उपजीलाधिकारी सफीपुर, क्षेत्राधिकारी बाँगरमऊ व एसओ आसीवन मौजूद रहे।
बाँगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दुल्लापुरवा के पास न्यू जीवन हॉस्पिटल में आसीवन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती नर्स का काम करती थी। 30 अप्रैल को हॉस्पिटल की छत पर बने पिलर की सरिया से संदिग्ध परिस्थित में नर्स का शव फांसी पर लटका मिला था।
मां ने न्यू जीवन हॉस्पिटल संचालक बाँगरमऊ के नूर आलम चांद आलम व अनिल कुमार के विरुद्ध हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि हुई थी
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया परिजनों ने गांव के कब्रिस्तान में शव दफन कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि हुई थी। जिससे परिजन संतुष्ट नहीं हुए।
मां ने पुनः पोस्टमार्टम कराने की मांग करते हुये जिलाधिकारी उन्नाव रविंद्र कुमार को लिखित प्रार्थना पत्र दिया था। जिलाधिकारी के आदेश पर सोमवार सुबह 9:15 बजे उपजिलाधिकिरी सफीपुर रामसकल मौर्य, क्षेत्राधिकारी बाँगरमऊ विक्रमाजीत सिंह के समक्ष कब्र से शव निकाला गया।
एसओ अनुराग सिंह ने बताया कि कब्र से लेकर पोस्टमार्टम तक वीडियो ग्राफी कराई गई है। निष्पक्ष कार्यवाई की जायेगी।
वहीं शव दोबारा पोस्टमार्टम के बाद जमकर हंगामा शुरू कर दिया स्वजनों ने बताया कि पुलिस ने दोबारा पोस्टमार्टम के बाद बिना स्वजनों को जानकारी दिये ही शव को कब्रिस्तान में दफन कर रहे थे जिसपर स्वजन आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे उपजिलाधिकारी के आक्रोशित स्वजनों को समझाया तथा मृतका की मां को आवासीय पट्टा देने का आश्वासन दिया है।
जरा इसे भी पढ़े
अतिक्रमण को हटाने में न पुलिस और न ही नगर पालिका कारगर कदम उठा सकी
गैंगस्टर सुरेंद्र सिंह की पीट-पीटकर हत्या
वाहवाही लूट कर गोल्ड मेडल पाने वाली मित्र पुलिस सवालों के घेरे में