बदरीनाथ धाम में एक नवंबर को मनाई जाएगी दीपावली

Deepawali will be celebrated on 1st November
बदरीनाथ धाम।

चमोली। Deepawali will be celebrated on 1st November बदरीनाथ धाम में दीपावली का पर्व एक नवंबर को मनाया जाएगा। दीपावली को लेकर बदरीनाथ धाम में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। बदरीनाथ मंदिर परिसर को करीब आठ क्विंटल रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है।

बताते चलें कि इस बार दीपावली को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। अयोध्या में जहां 31 अक्टूबर को दीपावली मनाई जा रही है तो वहीं उत्तराखंड के केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में दीपावली एक नवंबर को मनाई जाएगी। श्री बदरीनाथ धाम में इस बार दीपावली उत्सव एक नवंबर को मनाया जायेगा। धनतेरस पर्व से लेकर महालक्ष्मी पूजन तक तीन दिनों का विशेष पूजन बदरीनाथ धाम में होता है।

भगवान श्री हरि नारायण प्रभु के साथ बद्रीश पंचायत में विराजमान धन कुबेर भंडारी जी और माता महालक्ष्मी जी के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जायेगी। साथ ही दीपोत्सव का कार्यक्रम भी होगा। बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि इस बार कार्तिक स्नान सहित दीपावली पर्व को लेकर बदरीपुरी में श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। वहीं खुशनुमा मौसम के बीच लगातार धाम में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ती जा रही है।

बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, हजारों श्रद्धालु बने पावन अवसर के साक्षी
बदरीनाथ धाम में हुई बर्फबारी
बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को होंगे शीतकाल के लिए बंद