मुंबई। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ने वाॅलीवूड इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान के साथ काम करने से मना कर दिया है। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी वाॅलीवूड मे सफल जोड़यों में से एक है जिन्होंने कई फिल्मों में एक साथ काम किया, जबकि दोनों अभिनेताओं की जोड़ी एक और फिल्म में 3 साल बाद साथ दिखने वाली थी लेकिन अब दीपिका ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शाहरुख और दीपिका ने निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म साइन कर ली थी जिसकी शूटिंग इस साल शुरू होने वाला था लेकिन अब डिंपल गर्ल दीपिका ने फिल्मी व्यस्तताओं के कारण काम करने से इनकार कर दिया है। सुत्रो के अनुसार दीपिका ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पदमावती शूटिंग के लिए फिल्म में काम से इनकार किया जिस पर आनंद एल राय भी परेशान हैं और जल्द ही दीपिका से बातचीत करना चाहते हैं।
गौरतलब है कि शाहरुख खान ने ही अपनी फिल्म ओम शांति ओम से दीपिका को बॉलीवुड में पेश किया था जिसके बाद दोनों की जोड़ी ने चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर में एक साथ नजर आये थे।