Delegation of GMVN Managers Association met Satpal Maharaj
देहरादून। Delegation of GMVN Managers Association met Satpal Maharaj मैनेजर एशोसिएशन गढवाल मण्डल विकास निगम का एक प्रतिनिधि मण्डल निगम की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मिला।
मैनेजर एशोसिएशन गढवाल मण्डल विकास निगम का एक प्रतिनिधि मण्डल निगम की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर माननीय पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से उनके कैंप कार्यालय सुभाष रोड़ पर मिला।
गढ़वाल मंडल विकास निगम के मैनेजर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुझसे भेंट की और अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान का निवेदन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बेंजवाल जी ने निगम की आर्थिक हालत के सुधार हेतु एफएल 2 एवं खनन व्यवसाय निगम को सौंपने की मांग रखी@BJP4UK @pushkardhami pic.twitter.com/0Rb71E5Ffc
— Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) October 11, 2021
इस अवसर पर एशोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ बेंजवाल ने कहा कि आज निगम की आर्थिक हालत बहुत जर्र -जर्र हैं इस स्थिति से उभरने के लिए एफ एल 2 एवं खनन व्यावसाय निगम को दिया जाना उचित होगा।
उन्होंने गढ़वाल मण्डल विकास निगम एवं कुमाऊँ मण्डल विकास निगम का एकीकरण उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में करने की मांग की जिस पर माननीय मंत्री जी ने पहले दोनों निगमों के एकीकरण पर एक राय बनाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि यह पहले चरण की कार्यवाही है इस पर निगम कार्मिकों को एक मत होना चाहिए। एशोसिएशन ने दैनिक समेकित एवं संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, और वर्षों से धूल फांक रही पदोन्नति की पत्रावली पर कार्यवाही की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष विश्वनाथ बेंजवाल, महासचिव सुशील पंवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयदीप सिंह, उपाध्यक्ष ताजबर सिंह झिक्ंवाण, जिला संयोजक जनपद देहरादून प्रेम कण्डारी शामिल रहे।
जरा इसे भी पढ़े
भाजपा को झटका: यशपाल आर्य ने की बेट संग कांग्रेस में वापसी
मंत्री सतपाल महाराज ने स्पीकर अग्रवाल से की भेंट
आगामी विधानसभा चुनाव का भार युवाओं के कंधों पर, तैयारियों में जुटें : सीएम धामी