मोहब्बत व भाईचारे से इंसानियत का पैगाम दीजिए : अरशद मदनी

Deliver message of love and brotherhood

Deliver message of love and brotherhood

सभी मैदानों में बासलाहियत और माहिरे फन अफराद की जरूरत

देहरादून। Deliver message of love and brotherhood आज हमें आधुनिक शिक्षा पर तवज्जोह देने की जरूरत है। समाज को जैसे मुफ्ती, कारी, हाफिज की जरूरत है इसी तरह हमें अच्छे डाॅ., इन्जीनियर, और सभी मैदानों में बासलाहियत और माहिरे फन अफराद की भी जरूरत है।

यह कहना है जमीअत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उस्तादे-हदीस दारूल उलूम देवबन्द मौलाना अरशद मदनी का। मौलाना मदनी शनिवार को तस्मिया ऑल इण्डिया एजूकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसइटी की और अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के विषय पर आयोजित गोष्ठी में शिरकत करने देहरादून पहुंचे थे।

उन्होने कहा कि आज हम खास तौर पर देहरादून के दानिश्वरों से यह निवेदन करते हैं कि आप नफरत के इस माहौल में प्यार मोहब्बत और भाईचारगी से सभी को इन्सानियत का पैगाम दिजिए। मौलाना मदनी ने इस दौरान कुरआन लाईब्रेरी का भी दौरा किया।

हजरत मौलाना सय्यद अरशद मदनी की अध्यक्ष्ता में तस्मिया हाल में आयोजित गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुफ्ती सलीम अहमद कासमी ने प्रोग्राम का संचालन व मुफ्ती ज्याउलहक कासमी ने कुरआन की तिलावत करके प्रोग्राम का शुभारम्भ किया। सय्यद फर्रूख आहमद शहजादे ने नातीया कलाम पढ़ा।

इस मौके पर डाॅ. एस. फारूक अध्यक्ष तस्मिया ऑल इण्डिया एजूकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने हजरत मौलाना सय्यद अरशद मदनी और उन के साथ आए उन के नवासे मौलाना खब्बाब मदनी, पोते मौलाना मोहम्मद मदनी व सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।

आखिर में दुआ से पहले हजरत मौलाना अल्ताफ हुसेन मजाहिरी के इन्तकाल पर इसाल सवाब किया गया और मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने दुआ करके इस गोष्ठी का समापन किया।

इस अवसर पर डॅा. ख्वाजा शाहिद, डाॅ. वसीम, मौलाना रिसालुददीन अहमद हक्कानी, सैयद हारून आहमद, डाॅ. सैयद फैसल अहमद, सैयद यासर आहमद, मुफ्ती वसीउल्लाह व जहांगीर अहमद आदि मौजूद थे।

जरा इसे भी पढ़े

इल्म का चिराग रोशन करने वाले मौलाना अल्ताफ नही रहे
मौलाना उसामा के इंतक़ाल से उलेमा में शोक की लहर
अब आनलाईन होंगे मजलिस तहफ्फुज खत्मे नबुव्वत के सभी कार्यक्रम