Demand to ban French products
देहरादून। Demand to ban French products आजाद ग्रुप के सदस्यों ने फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया व राष्ट्रपति को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से ज्ञापन भेज फ्रांस के प्रोडक्ट को प्रतिबंधित करने की मांग की।
राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि फ्रांस में नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले व्यक्ति की एक व्यक्ति द्वारा गर्दन काटे जाने पर जिस तरीके से फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा अपराध करने वाले व्यक्ति को सहयोग और संरक्षण दिया जा रहा है, वह किसी भी हाल में सहनीय नहीं है क्योंकि देश दुनिया का जो मुसलमान है वह नबी की शान में गुस्ताखी को किसी हाल भी बर्दाश्त नहीं कर सकता।
जिस तरीके से हम समस्त देशवासियों ने पूरे देश में जब हमारे देश में घुसपैठ करने की कोशिश चाइना द्वारा की गई हमने उनको हर तरीके से उनका बाय काट किया हर तरीके से उनको विरोध किया उनके प्रोडक्ट्स का विरोध किया|
इसी तरीके से हम देशवासी आज अपने देश के राष्ट्रपति से आग्रह करते हैं कि फ्रांस के किसी भी प्रोडक्ट को देश में व्यापार करने की अनुमति न दी जाए। देवी देवता या किसी भी धर्म के पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी करने वाले को किसी भी हाल में बख्शा न जाए।
इस मौके पर आजाद ग्रुप के संस्थापक आसिफ कुरैशी, शाहरुख खान, सलमान, नदीम कुरैशी, नदीम अहमद , साजिद अहमद, मुरसलीन, मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष नसीम अहमद , वसीम अहमद, जुनेद अंसारी, दानिश खान, जुनेद राइन, शाहिद अहमद, जावेद खान, जहांगीर अहमद खान, शाहरुख, साकिब अंसारी , अयान, फुरकान, आदिल कुरेशी, अमन अंसारी व समीर खान आदि मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
सीएम ने साबिर पाक के लिए भेजी चादर
नेपाली बच्चों के साथ मारपीट
मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश स्थगित , भाजपा ने फैसले का किया स्वागत