पिथौरागढ़ । अभी तक छात्रों को अंक पत्र मिले नहीं, लेकिन कुमाऊं विश्वविद्यालय की व्यक्तिगत परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि समाप्त होने वाली है। इससे नाराज छात्रों ने शनिवार को एलएसएम पीजी कालेज में प्रदर्शन करते हुए फार्म जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग की है। छात्र नेता वीरेंद्र कन्याल के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया। एनएसयूआइ के जिला महासचिव राहुल लुंठी ने कहा कि विश्वविद्यालय अभी तक कई छात्रों को अंकपत्र नहीं मिला है। ऊपर से व्यक्तिगत पफार्म जमा करने की तिथि निर्धारित कर दी है।
बिना अंकपत्र भेजे ही परीक्षा पफार्म जमा करने की तिथि निर्धारित किए जाने को व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। कहा कि बिना अंकपत्र के परीक्षार्थी अपना पफार्म भर नहीं सकते हैं। ऐसे में फार्म जमा करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि बढ़ाए। तिथि नहीं बढ़ाने पर छात्र उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में रजत विश्वकर्मा, नरेंद्र सौन, दीपक लुंठी, कैलाश लुंठी, विपिन टम्टा, नीरज मेहता, पवन भंडारी, दिनेश सिंह, राजू , हर्षू, सोनू टम्टा, सूरज आदि शामिल थे।