DGP administered oath to the personnel
देहरादून। DGP administered oath to the personnel राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देहरादून पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
आज लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, देहरादून मे पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं उत्कृष्ट सेवा पदक हेतु @uttarakhandcops के घोषित अधिकारियों/कर्मचारियों को पदकों से अलंकृत किया।… pic.twitter.com/n2Rf59G2Z6
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) October 31, 2023
इस दौरान उन्होंने पदक विजेता पुलिसकर्मी के पदक भी दिए। उन्होंने कहा कि श्मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।
मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सके। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं। बता दें कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रदेशभर मंे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
जरा इसे भी पढ़े
तीन दिवसीय उपवा दिवाली मेले का भव्य समापन
अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध : डीजीपी
वृहद स्तर पर एवं प्रभावी रूप से चलाया जाए सत्यापन अभियान : डीजीपी