एलिजाबेथ हर्ली ने बिकनी पहन ढाया गजब, देखिये फोटो

Elizabeth

अंग्रेज माडल व अभिनेत्राी एलिजाबेथ हर्ली ने हाल ही में एक स्विमिंग सूट के प्रमोशन के दौरान खूबसूरत बिकनी पहन कर दुनिया भर में उनके चाहने वालों को हैरत में डाल दिया है। 52 वर्षिय इस बेहद खुबसूरत हाॅलीवुड की अदाकारा ने अपने चटकारी अदाओं से भरी फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सोशल मीडिया की दुनिया में आग लगा दी है।
जरा इसे भी पढ़ें :  कैटी पेरी ने रचा इतिहास

इस फोटो शुट के दौरान उन्होंने हाथों में पहने मोटे काले कड़ों ने उनकी खुबसूरती को और ज्यादा निखार दिया है। अपने गुजरे दौर में सुन्दर महिला में गिनी जाने वाली ग्रान्ट की प्रेमिका के रूप में काफी मशहुर हुई थी और काफी समय तक अपने प्रेम प्रसंग के चलते वह मीडिया के लाईम लाईट में छायी रही।

This slideshow requires JavaScript.

वह गुजरे 15 वर्षों में सौन्दर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनी एस्टी लाॅडेर के साथ जुड़ी हुई है जिसने उन्हें विश्व में काफी मशहुर कर दिया था और लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है।
जरा इसे भी पढ़ें :  अभिनेत्री ने पहना ऐसा कपड़ा कि सबकुछ दिखाई देने लगा