देहरादून में डीजल की कीमत ने तोड़े सारे रिकार्ड Diesel Price
देहरादून । डीजल की महंगाई (Diesel Price) ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। सोमवार को देहरादून में डीजल 65.06 रुपये प्रति लीटर बिका। सोमवार आधी रात के बाद कीमतों में 14 पैसे प्रतिलीटर की और बढ़ोतरी कर दी गई है। मंगलवार को डीजल 65रू20 पैसे लीटर खरीदना पड़ेगा।
पेट्रोलियम कंपनियों ने सोमवार को राजधानी देहरादून में डीजल 65.06 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बेचा। यह अभी तक का सबसे महंगा डीजल बेचने का रिकार्ड है। महंगाई से जूझ रही जनता के लिए डीजल के दाम रिकार्ड स्तर पर पहुंचना चिंता का विषय बन गया है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी देवीलाल भाटिया ने बताया कि डीजल की कीमतें बढ़ने का सीधा असर माल भाड़े पर पड़ रहा है और इससे महंगाई बढ़ रही है।
पेट्रोल के रेट भी रिकार्ड के पास पहुंचे पेट्रोल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को देहरादून में पेट्रोल 75.70 रुपये प्रति लीटर बिका। पिछले माह मार्च से पेट्रोल के रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वर्ष 2013 में पेट्रोल सबसे महंगा 79.66 रुपये तक बिका था। जबकि 2014 में पेट्रोल करीब 77.15 रुपये तक बिका। जिस तरह से पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, लोगों को आशंका है कि पेट्रोल भी पिछले सारे रिकॉर्ड बहुत जल्द तोड़ सकता है।