जानिए विभिन्न प्रकार के शराब आपके मूड को कैसे बदलते हैं

Wine

अवकाश के साथ अगर मजेदार पकवान व काॅकटेल का लुत्प्फ अगर एक साथ प्राप्त हो जाए तो फिर उन छुटिटयों का आन्नद और भी ज्यादा बड़ जाता है। इस बात का प्रतीक हर बार विश्व स्तर पर मनाये जाने वाले क्रिसमस यानि बड़े दिन के दौरान देखने को मिलता है। एक शोध के अनुसार  विभिन्न प्रकार की शराब के सेवन जैसे बीयर स्पीरिटस और वाइन को पीना इंसान को भावुक कर देता है। लेकिन आज के दौर में हर कोई अपनी जेब व क्षमता के हिसाब से शराब का सेवन करता है।
जरा इसे भी पढ़ें :  प्याज के जरिए ऐसे चमकाये जूते और कपड़े

ग्लोबल ड्रग सर्वे के अनुसार एक आॅन लाइन सर्च किया गया जिसके दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि आज के दौर में सबसे ज्यादा शराब का सेवन युवा अपनी पंसद व जेब की क्षमता के अनुसार करते हैं और पीने के दौरान युवाओं में कई प्रकार के एक्सप्रेशन देखे गये जिसमें जरूरत से ज्यादा उत्साहित होना, गुस्सा दिखाना, चिंता मुक्त होना या फिर बीमारग्रस्त होना पाया गया। इसमें तीस हजार लोगों का सर्वे किया गया जिनकी उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच थी जो 21 प्रकार के विभिन्न देशों से सिर्फ इस सर्वे में शराब का मजा लेने के लिए आये थे।
जरा इसे भी पढ़ें :  घर से कॉकरोच और मच्छर पूरी तरह से खत्म करने का कुदरती नुस्खा

Wine
इस सर्वे के दौरान 53 प्रतिशत रेड वाइन पीने वाले लोगों को सर्वे के दौरान सेवन करने वालों को अरामदायक अवस्था में पाया गया। वह इस सर्वे में भाग लेने वाले लोगों का कहना था कि इस मादक पदार्थ का सेवन बस स्वंय को आराम देने के लिए करते हैं। कई लोगों का तो यह भी मानना है हमेशा शराब को हिंसा से जोड़ा जाता है मगर असलियत में अगर इस मादक पर्दाथ का सेवन उचित रूप से किया जाये तो इससे बेहतर व सुखदायक चीज दुनिया भर में कोई भी नही है।
जरा इसे भी पढ़ें :  ऐसे खाद्य पदार्थ जिसे एक साथ कभी न खायें