यात्रा सीजन को लेकर डीआईजी ने जारी किया गाइड लाइन DIG issued guide line
गोपेश्वर। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र पुष्पक ज्योति की ओर से पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों का पुलिस अधीक्ष कार्यालय गोपेश्वर के सभागार में सम्मेलन लिया गया, जिसमें जनपद के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों से परिक्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित उनकी विभागीय समस्याओं के बारे पूछा गया तथा उनके निराकरण के लिए सम्बन्धित को आस्वस्त किया।
उन्होंने आगामी बजट सत्र एवं चार धाम यात्रा को सकुशल सम्मन्न कराये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। बताया गया कि जनपद में यात्रा काल के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्वालुओं पर्यटकों का श्री बद्रीनाथ धाम, श्री हेमकुण्ड साहिब एवं फूलों की घाटी आदि स्थलों में आगमन होता है।
जरा इसे भी पढ़ें : सेना के नहीं ओएनजीसी के हेलीपैड से उढ़ान भरेंगे सीएम Helipad of ONGC
श्रद्वालुओं पर्यटकों एवं आम जनता की सुरक्षा के लिए अधिक संवेदनशील होकर डयूटी करने की आवश्यकता है एवं समस्त पुलिसकर्मियों यात्रा पर आने वाले श्रद्वालुओं के साथ मधुर व्यवहार रखें, डयूटी के दौरान शालीनता तथा बेहतर टर्न आउट के साथ उच्चकोटि का अनुशासन बनाये रखें।
आरक्षियों को कड़ी नजर रखने के दिए निर्देश
इसके अतिरिक्त यात्रा सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरस्त रखने, होटल-ढाबों की नियमित चैकिंग, बाहर से आने वाले व्यक्तियों, फेरी वाले आदि का 100 प्रतिशत सत्यापन करने, यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा पुराने अपराधियों, जमानत पर छूटे अपराधियों, आदतन एवं सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों पर बीट आरक्षियों के द्वारा कडी नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया।
जरा इसे भी पढ़ें : पूरे गांव ने कर दिया परिवार का बहिष्कार Villagers boycott a family
सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट, क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग मिथिलेश सिंह, प्रतिसार निरीक्षक मातबर सिंह रावत, निरीक्षक अभिसूचना विजय मठपाल एवं समस्थ थाना शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।