Discussion on four candidates including Anukriti Gusain
देहरादून। Discussion on four candidates including Anukriti Gusain उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 11 प्रत्याशियों में तीन महिला नेताओं के नाम शामिल दिखे। इससे पहले कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों के साथ पहली लिस्ट जारी की थी, लेकिन सोमवार रात जारी 11 नामों की लिस्ट में पूर्व सीएम हरीश रावत को छोड़कर चार अन्य चेहरे राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केन्द्र बने।
इन चेहरों में शामिल हैं तीन महिला प्रत्याशियों के चेहरे और एक पूर्व सांसद का नाम, जिन्हें कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। इनमें से एक नाम दलबदल के लिए चर्चा में रहने वाले हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं का है।
अभी कांग्रेस को 6 और सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा करना है और इस सवाल पर कई तरह की चर्चाएं हैं कि हरक सिंह रावत खुद चुनाव लड़ेंगे या नहीं। कांग्रेस हरक सिंह को चुनाव मैदान में उतारेगी या नहीं।
बताया जाता है कि कोटद्वार सीट से विधायक रहे हरक सिंह इस बार अपनी सीट बदलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं, जिस पर आखिरी अपडेट के मुताबिक सहमति नहीं बन सकी थी।
इधर, भाजपा से निष्कासित किए जाने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह की बहू अनुकृति पर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है क्योंकि लैंसडौन के कांग्रेसियों ने पहले ही इसे लेकर बड़ी चेतावनी दी थी।
कांग्रेस की ओर से जारी सूची में हरीश रावत का नाम भी शामिल है। उन्हें रामनगर से मैदान में उतारा गया है| उनके साथ देहरादून कैंट से सूर्यकांत धस्माना, ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला, लैंसडौन से अनुकृति गुसाईं, डोईवाला से मोहित उनियाल, ज्वालापुर से बरखा रानी|
झबरेड़ा से वीरेंद्र जत्ती, खानपुर से सुभाष कुमार, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, कालाढूंगी से डा. महेंद्र पाल और लालकुआं से संध्या डालाकोटी को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया गया है। रामनगर सीट से टिकट फाइनल होने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने तैयारी शुरू कर दी है। हरीश रावत 28 जनवरी को नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
जरा इसे भी पढ़े
बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश की छह दर्जन से अधिक सड़कें अवरुद्ध
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाने को हर मुमकिन प्रयास करेंगे : हरक
बर्फबारी के बाद मसूरी पर्यटकों से गुलजार, लगा लंबा जाम